छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा में मिला अज्ञात युवक का शव

अमरवाड़ा में मिला अज्ञात युवक का शव
  • अमरवाड़ा के ग्राम थावड़ीकलां स्थित एक खेत की मेढ़ पर
  • मिला अज्ञात युवक का शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम थावड़ीकलां स्थित एक खेत की मेढ़ पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के आसपास पानी की बॉटल, शराब का एक पाव और एक छोटी बॉटल में लाल तरल पदार्थ मिला है। संभवत: युवक ने जहर पीकर जान दे दी है, हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -जिला बदर के दो आरोपी घर पर आराम फरमाते मिले, विशेष अभियान के तहत जिला बदर आरोपियों के घरों की चैकिंग

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि अमरवाड़ा से चौरई मार्ग स्थित ग्राम थावड़ीकलां के एक खेत की मेढ़ पर बुधवार सुबह लगभग ४० से ४५ वर्षीय एक शख्स का शव मिला है। मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले है। इस वजह उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के पास पानी की बॉटल, देशी शराब का एक पाव और एक छोटी बॉटल में लाल रंग का तरल पदार्थ मिला है। छोटी बॉटल में जहर होने की संभावना है। मृतक का पीएम कराया गया है। अभी मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े -भाजपा नेता के घर में आग लगाने वाला आरोपी 10 दिन बाद भी नहीं मिला

Created On :   30 May 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story