छिंदवाड़ा: तहसीलदार की बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड

तहसीलदार की बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड
सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/सौंसर।

सौंसर तहसील में पदस्थ तहसीलदार भावना मलगाम की 19 वर्षीय बेटी पलक ने बुधवार की रात ट्रेन के सामने कुदकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बेटी ने सुसाइड क्यों किया अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। गुरुवार की सुबह पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए बालाघाट ले जाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सौंसर थाना टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे तहसीलदार बेटी को घर में छोड़ ड्यूटी पर आ गई थी। शाम को लौटी तो बेटी घर में नहीं थी। आसपास तलाश करने पर बेटी का पता नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात 9.30 बजे नगर से लगे ग्राम गुरजखेड़ी के निकट रेलवे ट्रेक पर किसी लड़की का शव होने की खबर मिली। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार ने शव की शिनाख्त के बाद बताया कि शव उनकी बेटी पलक का है। शाम से रात 9 बजे तक रेलवे ट्रेक से 3 ट्रेन गुजरी है। पलक ने किस ट्रेन के सामने कुद कर सुसाइड किया स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार पलक छिंदवाड़ा में किसी कालेज में अध्ययनरत थी। बड़ा भाई बालाघाट में पढता है। पलक के पिता की पूर्व में मृत्यु हुई है। टीआई यादव ने बताया कि सुसाइड के कारण का पता लगाने पलक के मोबाइल की काल डिटेल निकाली जाएगी।

Created On :   30 Nov 2023 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story