सौंसर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

सौंसर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल
  • सौंसर पुलिस की कार्रवाई।
  • आरोपी को भेजा जेल।

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर के देवी से पिछले 11 साल से लापता एक नाबालिग को पुलिस ने दस्तयाब किया है। इसके अलावा एक अन्य नाबालिग को पुलिस ने खोज निकाला है। इसके अलावा एक नाबालिग दो माह से लापता थी। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से बरामद किया है। पुलिस ने पीडि़ता को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि 4 मई 2012 को ग्राम देवी से एक 15 साल की नाबालिग अचानक गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363, 366 का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को नाबालिग गांव वापस लौट आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब किया है। नाबालिग घर की परिस्थिति से तंग आकर शाजापुर चली गई थी। वहां मजदूरी कर वह अपना जीवनयापन कर रही थी। बालिग होने पर उसने साथ काम करने वाले राकेश चौहान से शादी कर ली थी। बीमारी के चलते राकेश की भी मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह वापस गांव लौट आई है। दूसरा मामले में सौंसर थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व एक 17 साल की नाबालिग लापता हुई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला कायम किया था। पुलिस ने पतासाजी कर नाबालिग को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव से आरोपी रितिक पिता संजय गढ़पांडे 22 वर्ष के कब्जे से बरामद किया है। नाबालिग की आरोपी से सोशल साइड इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिग को ले भगा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार के जेल भेजा है।

Created On :   21 July 2023 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story