सांसद की नाराजगी: कहा जिले में पुलिस का खौफ खत्म, सडक़ पर उतरे अधिकारी

कहा जिले में पुलिस का खौफ खत्म, सडक़ पर उतरे अधिकारी
  • जिले में रेत तस्करी, जुआ, अवैध शराब कारोबारी सिंडिकेट बनाकर कर रहे कारोबार
  • जिलेभर में अपराधियों पर नहीं हो रही कार्रवाई
  • तीन थानों की पुलिस होने के बावजूद शहर में अपराध बढ़ रहे है।

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू ने शहर की ट्राफिक और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते वक्त कहा कि पुलिस अधिकारियों को स्वीकारना होगा कि जिले मेंं पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।

अवैध शराब, जुआ और रेत कारोबारियों के साथ सिंडिकेट बनाकर काम किया जा रहा है। शहर के बीच अलका टॉकीज के पास, नरङ्क्षसहपुर रोड शराब दुकानों के पास खुलेआम अहाते चल रहे हैं। होटल, ढाबों में शराब परोसी जा रही है। मेडिकल कॉलेज के सामने, बर्मन की जमीन समेत खेल मैदानों में बदमाश खुलेआम शराब पी रहे हैं। उन्होंने कहा सीएसपी कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से असफल हैं।

उन्होंने कहा कि रेत के ओवरलोड डंपर, ट्रैक्टर पर कार्रवाई नहीं हो रही है। तामिया, अमरवाड़ा समेत अन्य फॉरेस्ट क्षेत्र से निकलने वाली रेत के कारोबार में पुलिस की संलिप्तता दिखाई दे रही है। गौतस्करी का रूट सभी को पता पर कार्रवाई नहीं होती।

शहर समेत जिले में चोरियों का ग्राफ बढ़ा है। कई मामलों में शिकायत तक नहीं दर्ज की जाती। एसपी, एएसपी, टीआई को सडक़ पर आना होगा। तभी अपराधियों में पुलिस का डर दिखेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने भी ठप कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था बनाने कहा है।

शहर की यातायात व्यवस्था चौपट-

शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। चौक-चौराहों पर तैनात यातायातकर्मी चाय और पान ठेलों पर नजर आते हैं। सिग्नल पर किसी तरह की यातायात व्यवस्था नहीं है। अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिससे शहरवासी खासे परेशान हैं। इस पर सांसद श्री साहू ने कहा कि एक्शन प्लान बनाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

कोयलांचल में बढ़ रहा अपराध-

बीएमएस के सदस्यों ने बताया कि जिले के बाहर से आकर चोरों की हथियार बंद गैंग कोयला खदानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हंै। भविष्य में यह गैंग कॉलोनियों में भी अपराध कर सकती है। इन गैंग पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

एसपी ने कहा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी-

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के सुझाव पर कहा कि शहर समेत जिले में कानून व यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने सांसद विवेक साहू बंटी के सामने धरमटेकड़ी चौकी को थाना बनाने और छिंदी में पुलिस चौकी बनाने की बात रखी।

वरिष्ठ पत्रकारों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल-

शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने शहर की लचर यातायात और कानून व्यवस्था पर तीखें सवाल उठाए और सुधार की सलाह भी दी

- महिलाएं और बच्चियों के साथ अभद्रता के केस बढ़ गए है।

- तीन थानों की पुलिस होने के बावजूद शहर में अपराध बढ़ रहे है।

- शहर में गुंडागर्दी, अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसे अपराध बढ़ रहे है।

- शहर समेत जिले में पुलिस गश्त नहीं हो रही, अपराधी बेखौफ हैं।

- कॉलेज व स्कूलों के गेट पर पुलिस तैनात की जाए, वरना जिले में भी पश्चिम बंगाल जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

- सडक़ पर दौड़ रहे अनफिट वाहन दुर्घटना की मुख्य वजह है। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से शाम के वक्त कोहरे की समस्या होती है वाहनों में फॉग लाइट लगवाई जाए।

- चारफाटक ओवर ब्रिज पर वाहनों की पार्किंग की जाती है पुलिस कार्रवाई करें।

- शहर के चौक-चौराहों और मुख्य बाजारों में पुलिस दिखाई नहीं देती है।

- सोशल मीडिया पर बदमाश खौफ फैलाने अपने वीडियो वायरल कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- किराएदार, होटल में ठहरने वाले लोगों का बैरीफिकेशन कराए और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य करें।

- होटल और ढाबों पर अवैध शराब परोसी जा रही है। संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Created On :   19 Aug 2024 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story