दिल्ली बेसमेंट केस: शहर के सबसे बड़े मार्केट शनिचरा बाजार में भी नियमों का पालन नहीं, यहां तो जांच तक नहीं करते निगम के अधिकारी

शहर के सबसे बड़े मार्केट शनिचरा बाजार में भी नियमों का पालन नहीं, यहां तो जांच तक नहीं करते निगम के अधिकारी
  • शहर के सबसे बड़े मार्केट शनिचरा बाजार में भी नियमों का पालन नहीं
  • यहां तो जांच तक नहीं करते निगम के अधिकारी
  • बेसमेंट में दांत का दवाखाना,नामी कंपनियों के शोरूम,

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के मल्टी स्टोरी कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में सिर्फ छोटी दुकानें ही नहीं,बल्कि दांत का दवाखाना से लेकर नामी कंपनियों के शोरूम, कपड़े की दुकानें और जिम तक संचालित किए जा रहे हैं। शहर के सबसे बड़े शनिचरा बाजार में ही नियमों की खुली अवहेलना हो रही है। यहां तो स्थिति ये हैं कि निगम की टीम जांच तक करने नहीं पहुंचती है।

यह भी पढ़े -आरोपी के घर में मिली जहर की पुड़िया, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, ग्लास, चाय का कप, चादर और उल्टी का सैंपल जब्त किया

दिल्ली की घटना के बाद शहर के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में दुकानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। कई स्थान ऐसे भी है जहां 10 बाई 10 की दुकानें के नीचे भी बेसमेंट बना दिए गए हैं। शहर के सबसे बड़े व्यापारिक क्षेत्र शनिचरा बाजार में तो बेसमेंट पर व्यापारियों के बड़े-बड़े गोदाम है। जबकि यही पर शहर का बड़ा रहवासी क्षेत्र भी शामिल है। यदि कोई घटना हो जाए तो फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने में भी दिक्कत होती है। सबसे बड़ी लापरवाही निगम की तरफ से यहां की जा रही है। इन तलघरों की जांच तक आज तक नहीं हुई। जिसकी वजह से जगह-जगह बिना अनुमति के भी दुकानदारों ने बेसमेंट का निर्माण कर लिया है।

यह भी पढ़े -पालादौन में 40 एकड़ जमीन से हटाया अतिक्रमण, नाला पार कर अतिक्रमण स्थल तक पहुंचा राजस्व अमला

शहर के बाजारों के ये हालात

- शनिचरा बाजार शहर का सबसे बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है यहां पर छोटे-छोटे दुकानदारों ने बेसमेंट बनाकर अनाज गोदाम बना लिए हैं।

- इतवारी बाजार, बुधवारी बाजार की दुकानों में दुकानदारों ने बिना अनुमति के तलघर का निर्माण कर लिया। निगम को खबर तक नहीं हुई।

- स्टेडियम के आसपास मौजूद दुकानें सालों पुरानी है। यहां पर तो दुकानदारों ने निगम और ओलंपिक संघ की बिना अनुमति के तलघर बना दिए।

- वीआईपी रोड में स्थित कॉम्पलेक्स में तलघर पर जिम, मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जबकि यहां से निकलने का दूसरा रास्ता नहीं है।

यह भी पढ़े -एसपी की स्पेशल टीम ने जुआफड़ पर मारी रेड, सात जुआरी धराएं, १ लाख ९५ हजार रुपए जब्त

क्या कहते हैं आयुक्त

- निगम द्वारा अवैध बेसमेंट का सर्वे पहले ही कर लिया गया है। निगम द्वारा जो डेडलाइन दी गई थी वो अब खत्म हो चुकी है। आज से सभी सब इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में इन अवैध बेसमेंट पर कार्रवाई करेंगे।

चंद्रप्रकाश राय

कमिश्नर, नगर निगम

Created On :   1 Aug 2024 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story