गरीबों को बांटने दिया ७ लाख का राशन डकार गया पालाचौरई दुकान संचालक

गरीबों को बांटने दिया ७ लाख का राशन डकार गया पालाचौरई दुकान संचालक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पालाचौरई की राशन दुकान से संचालक द्वारा गरीबों का राशन डकारने का मामला सामने आया है। स्टॉक की जांच में ७ लाख ७ हजार ४७५ रुपए का राशन कम पाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दुकान संचालक के खिलाफ जुन्नारदेव थाने में अपराध दर्ज कराया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव राघवेंद्र लिल्हारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पालाचौरई द्वारा राशन दुकान संचालित की जाती है। राशन दुकान के स्टॉक की जांच में पाया गया है कि गेहूं १,०२६६ किग्रा. की जगह २,१०० किग्रा., चावल ११,६९३ की जगह २०० किग्रा., नमक २२२ किग्रा. की जगह १०० किग्रा. और शक्कर ३१ किग्रा. की जगह १० किग्रा. ही पाई गई। स्टॉक में कम मिले राशन की अनुमानित कीमत ७ लाख ७ हजार ४७५ रुपए बताई जा रही है। आरोपी दुकान संचालक दिलीप पिता पंजाबराव पवार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कराया गया है।

स्टॉक में इतनी मात्रा मिली कम

राशन कम मिली मात्रा

गेहूं ८,१६६ किग्रा.

चावल ११,४९३ किग्रा.

नमक १२२ किग्रा.

शक्कर २१ किग्रा.

इनका कहना है

स्टॉक में कम मिले राशन की अनुमानित कीमत ७,०७,४७५ रुपए है, दुकान संचालक के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।

- सुश्री अंजू मरावी,जिला आपूर्ति अधिकारी

Created On :   31 May 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story