आरोपियों का जुलूस: कटरबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूस, भेजा जेल, बदमाशों ने स्वयं को नाबालिग बताया, मार्कशीट ने खोला राज

कटरबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूस, भेजा जेल,  बदमाशों ने स्वयं को नाबालिग बताया, मार्कशीट ने खोला राज
  • कटरबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूस, भेजा जेल
  • बदमाशों ने स्वयं को नाबालिग बताया
  • मार्कशीट ने खोला राज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के गुलाबरा में शुक्रवार शाम एक छात्र और उसके भाई पर कटर से हमले की घटना सामने आई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर शनिवार को उसका जुलूस निकाला और जेल भेजा। पहले आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई से बचने अपने आप को नाबालिग बताया था। पुलिस ने मार्कशीट बुलाई तो वे बालिग निकले।

यह भी पढ़े -डीन और सीएस से मांगा जवाब, संयुक्त कलेक्टर ने रात १२ बजे किया अस्पताल का निरीक्षण

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि शुक्रवार शाम को ११ वीं के छात्र दीपक का स्कूल की छात्रा से किसी बात पर विवाद हो गया था। लडक़ी ने अपने परिचित युवकों को छात्र की पिटाई के लिए भेजा था। बदमाशों ने विवाद कर छात्र पर कटर से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए छात्र के भाई को भी आरोपियों ने घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चंदनगांव आर्शीवाद कॉलोनी निवासी १९ वर्षीय पंकज पिता गौरीशंकर धनुक, १९ वर्षीय सुमित पिता जगदीश पाटनकर और २५ वर्षीय सचिन उर्फ कटर पिता गौरीशंकर धनुक के खिलाफ धारा १७०/१२६ बी, १३५ (३) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था। सभी को जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी हनु फरार है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई अमित यादव, ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, सागर मर्सकोले शामिल है।

यह भी पढ़े -एक्सीडेंट, जहर, फांसी और पानी में डूबने से छह लोगों ने गंवाई जान, धरमटेकड़ी चौकी, बिछुआ, मोहखेड़ और अमरवाड़ा थाने का मामला

Created On :   1 Sept 2024 5:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story