- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम जीती...
छिंदवाड़ा: खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम जीती ट्राफी
- खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम जीती ट्राफी
- अंतर राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा में फाइनल मुकाबले आज भी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्थानीय प्लेटो क्लब में चल रही अंतर राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा में सोमवार को सिंगल्स व डब्लस पुरूष मुकाबले खेले गए। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपना पूरा दमखम लगाते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं महिला वर्ग के भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। टेनिस संघ के सचिव कमल अहिल्या ने बताया कि ६० प्लस के वर्ग में अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी पवन जैन ने एकल फाइनल में मणिपुर के दिलीप सिंह को तथा डब्लस मुकाबले में पार्टनर दिलीप सिंह के साथ मिलकर मिलिंदमनगटे व आलौक रैनी की जोड़ी को हराकर दोहरा खिताब अपने नाम किया। वहीं ६५ प्लस के डब्लस मुकाबले में राजकुमार तनेजा और सुरेश मूर्ति की जोड़ी ने ओपी दीक्षित व प्रदीप शर्मा को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं एकल मुकाबले में आशीष शर्मा ने राग अत्रे को पराजित कर ट्रॉफी जीती। इसी तरह अभय दुगड़ व विवेक बांजल की जोड़ी ने जीत दर्ज की। जवकि ५५ प्लस में विजय कामथ व सुरजीत बहरवाल ने राजा गौतम व संजय श्याम की जोड़ी का पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं ३० प्लस में लखनऊ के गोविंद प्रसाद ने गौरवदीप घोष को ता अजय नेवारे ने मोहित गर्ग को पराजित किया। महिला वर्ग के मैच में लखनऊ की मीनू पांडे ने आराधना पवार को सीधे सेटो में हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में रेफरी जॉय मुखर्जी रहे। वहीं अंपायर की भूमिका में जेपी साहू, रमेश इंगोले व सुखप्रीत आनंद ने सम्पन्न कराए।
यह भी पढ़े -ओपीडी एक हजार पार, हर दूसरे घर में सर्दी-खांसी और बुखार का पेशेंट
Created On :   16 Jan 2024 12:59 PM IST