पिकअप और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर

पिकअप और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम बीसापुर से अर्जुनवाड़ी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को गंभीर चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नवेगांव के साठिया निवासी २९ वर्षीय मनोज पिता बिनतीलाल उईके मंगलवार को छोटे भाई के साथ घर से मोटर साइकिल की किस्त पटाने निकला था। छोटे भाई को जामई में छोडक़र वह अकेला छिंदवाड़ा आ गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बुधवार दोपहर बाइक सवार मनोज उईके और उसके दो साथी रैय्यतवाड़ी निवासी २८ वर्षीय किशोर पिता संतू धुर्वे व बिछुआ के सोनपुर निवासी २५ वर्षीय कलिराम पिता जक्कीराम उईके ग्राम बीसापुर के समीप पिकअप वाहन से टकरा गए। हादसे में मनोज उईके, किशोर धुर्वे और कलिराम को गंभीर चोट आई थी। तीनों को १०८ एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों युवकों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि पिकअप वाहन चालक फरार है। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

पांढुर्ना में बस की चपेट में आए युवक की मौत

मंगलवार को हाइवे पर बस की चपेट में एक बाइक सवार युवक आ गया था। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को नागपुर रेफर किया गया था। बुधवार सुबह नागपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम लव्हाना निवासी शिवराम कठाने (32) हाइवे स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर मुख्य मार्ग पर आया ही था कि एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। बस नागपुर से जोधपुर जा रही थी। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

Created On :   6 July 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story