- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दर्दनाक हादसा... स्टाप डेम की...
दर्दनाक हादसा... स्टाप डेम की रिटर्रिंग वॉल ढही, चार मजदूर दबे, तीन की मौत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ीखापा में स्टाप डेम की रिटर्निंग वॉल ढहने से यहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुआ है। रविवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर सामने आई घटना के बाद रेस्क्यू कर मजदूरों के शव बाहर निकाले गए। कुकड़ीखापा में 18 साल पुराना स्टाप डेम है जिसका जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान डेम की पुरानी रिटर्निंग वॉल ढह गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी विनायक वर्मा समेत पुलिसबल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि कुकड़ीखापा स्थित पद नाला के समीप लगभग 18 साल पुराना स्टाप डेम में लीकेज की समस्या थी। जिसके जीर्णोद्धार का कार्य रिलायंस फाउंडेशन ने स्वयं सेवी संस्था जनमंगल संस्थान को दे रखा था। जनमंगल संस्थान उक्त कार्य ठेकेदार ग्वारीसागर निवासी वसीम खान से करवा रहा था। रविवार को पुरानी रिटर्निंग वॉल के समीप नई दीवार खड़ी करने नींव खोदी जा रही थी। तभी पुरानी दीवार मजदूरों पर भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबे ग्वारीसागर निवासी 24 वर्षीय गणेश गजभिए, बंधानमाल निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र धुर्वे, सिंगारदीप निवासी 40 वर्षीय रामकिशोर नागवंशी की मौके पर मौत हो गई। वहीं ग्वारीसागर निवासी 35 वर्षीय शिवप्रसाद भूते को गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
मिट्टी का दबाव बढऩे से ढह गई दीवार-
मोहखेड़ टीआई गोपाल घासले ने बताया कि नई रिटर्निंग वॉल बनाने गड्ढा खोदा गया था। इस गड्ढे से निकली मिट्टी पुरानी दीवार के एक हिस्से में जमा कर दी गई थी। जिसकी वजह से पुरानी दीवार पर मिट्टी का दबाव बढ़ गया था। रविवार दोपहर लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर नई दीवार की नींव गहरीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों पर पुरानी दीवार आ गिरी।
पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव-
हादसा रविवार दोपहर लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। दीवार के मलबे में चार मजदूर दब गए थे। पुलिस ने एक घायल को जैसे-तैसे मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर तीन शवों को बाहर निकाला। शाम लगभग सात बजे तक रेस्क्यू चला। तीनों शवों का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में एनजीओ और ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। लापरवाहों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
- विनायक वर्मा, एसपी
Created On :   11 Jun 2023 11:11 PM IST