ईई के निरीक्षण में खुली पोल, सडक़ निर्माण में निकली आधा दर्जन खामियां

ईई के निरीक्षण में खुली पोल, सडक़ निर्माण में निकली आधा दर्जन खामियां

13 लाख की लागत से बन रही सीसी रोड में आधा दर्जन खामियां सोमवार को निरीक्षण के दौरान सामने आई। ईई ने मौके पर ही ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी है। दरअसल, स्थानीय दुकानदारों ने ही शिकायत दर्ज कराई थी कि सडक़ निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरत कर गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मामला स्टेशन रोड अलका बिग सिनेमा के सामने बन रही सडक़ का है।

बारिश के पहले शहर की सडक़ों की दशा सुधारने के लिए नगर निगम ने कई स्थानों पर सडक़ निर्माण कार्य शुरु किया है। अलका बिग सिनेमा के सामने स्थित सडक़ बद से बदतर हो चुकी थी। बारिश में यहां पानी भरने की शिकायत आती थी। कीचड़ के बीच यहां से गुजरना मुश्किल होता था। जिसको देखते हुए निगम ने यहां 13 लाख की सडक़ स्वीकृत की थी। सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे ईई ईश्वरसिंह चंदेली ने निर्माण में आधा दर्जन खामियां निकाली। ठेकदार को फटकार लगाते हुए तुरंत ही सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

गुरैया रोड का निरीक्षण, ठेकेदार से मांगी जानकारी

बारिश आने को है लेकिन अभी भी गुरैया रोड सडक़ निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। सोमवार को इस सडक़ का भी निरीक्षण करते हुए ईई ने निर्माण में हो रही लेटलतीफी पर ठेकेदार को तलब किया है। पोल शिफ्टिंग, निर्माण की प्रगति जानते हुए मानसून आने के पहले कार्य कंपलीट करने के निर्देश दिए हैं।

गुरैया शराब दुकान संचालक को हिदायत

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान गुरैया शराब दुकान संचालक को भी फटकार लगाई। दरअसल, दुकान के निर्धारित क्षेत्र के बाहर अतिक्रमण आ रहा था। जिस पर दो दिन में सुधार के निर्देश दिए हैं, नहीं तो दो दिन बाद कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

सडक़ निर्माण में क्या निकली अनियमितता

- अलका बिग सिनेमा के सामने बन रही सडक़ में बेस कमजोर पाया गया।

- ठेकेदार द्वारा गर्मी होने के बावजूद ढंग से सडक़ में तराई नहीं की जा रही थी।

- सडक़ में सीवरेज के लिए बनाए गए चैम्बर नीचे आ रहे थे। जिससे यहां दुर्घटना हो सकती थी।

- सडक़ में ढाल नहीं बनाया गया था। ऐसे में बारिश का पानी सडक़ पर जमा होता।

इनका कहना है...

- सडक़ का निरीक्षण किया गया। जिसमें गुणवत्ता में खराबी पाई जाने पर ठेकेदार को सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

ईश्वरसिंह चंदेली

ईई, नगर निगम

Created On :   20 Jun 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story