नर्स की मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

नर्स की मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र की एक नर्स की रायसेन में मौत हो गई। नर्स रायसेन जिला अस्पताल में पदस्थ थी। १९ जून को आग में झुलसने से नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान २७ जून को नर्स ने दम तोड़ दिया था। मृतका के परिजनों ने नर्स के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए रायसेन एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बिछुआ निवासी मानिकराव मर्सकोले ने रायसेन पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनकी बेटी २८ वर्षीय वर्षा मर्सकोले २०१९ में नर्सिंग के लिए रायसेन आई थी। यहां आसिफ खान नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी। आसिफ ने दबाव बनाकर वर्षा से शादी कर ली थी। शादि के बाद आसिफ अक्सर विवाद कर वर्षा से मारपीट किया करता था। पिता ने आशंका जाहिर की है कि बेटी को उसके पति ने आग के हवाले कर उसकी हत्या की है। पिता ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। रायसेन पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदूवादी संगठन ने भी जांच की मांग की-

रायसेन में नर्स की मौत और परिजनों के आरोप के बाद स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने रायसेन कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच में दोषी पाए जाने वाले दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   3 July 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story