छिंदवाड़ा: नर्स ने परासिया बीएमओ पर लगाए अभद्रता के आरोप, कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज

नर्स ने परासिया बीएमओ पर लगाए अभद्रता के आरोप, कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज
  • नर्स ने परासिया बीएमओ पर लगाए अभद्रता के आरोप
  • कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सिविल अस्पताल चांदामेटा में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर ने परासिया बीएमओ पर छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप लगाए है। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बीएमओ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसके पूर्व एक महिला चिकित्सक परासिया थाने में बीएमओ के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा चुकी है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मेंटरिंग विजिट चैक लिस्ट में परासिया सीबीएमओ डॉ.प्रमोद वाचक के हस्ताक्षर होने थे। ४ मार्च २०२४ को नर्सिंग ऑफिसर ने डॉ.वाचक से मोबाइल पर संपर्क किया था। डॉ.वाचक ने परासिया रोड स्थित निजी क्लीनिक में बुलाकर नर्सिंग ऑफिसर से छेड़छाड़ की थी, तब वह काफी डर गई थी। पिछले दिनों महिला चिकित्सक द्वारा परासिया थाने में शिकायत की थी। इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर में भी हिम्मत आई और उसने पति के साथ कोतवाली थाना आकर बीएमओ के खिलाफ शिकायत की है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीएमओ डॉ.प्रमोद वाचक के खिलाफ धारा ३५४, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -सिम्स में पहली बार हुआ रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, डॉक्टरों ने पीडि़त महिला का किया सफल ऑपरेशन

Created On :   21 July 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story