अनुकूल सर्वे पर नाथ बोले- मुझे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, वे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे

अनुकूल सर्वे पर नाथ बोले- मुझे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, वे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मप्र का भविष्य सुरक्षित रखेंगे, क्योंकि बीते 19 साल से मप्र की जनता देख रही है कि किस तरह उनके साथ छलावा हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक घोषणाएं की, किन्तु उन पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। प्रदेश व जिले के जागरूक मतदाता समझ चुके हैं कि भाजपा के घोषणावीर केवल घोषणा करने की मशीन हंै। उक्त बातें तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया के विभिन्न एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस के लिए अनुकूल माहौल के सवाल के जवाब में कहीं।

मीडिया से मुखातिब श्री नाथ ने मतदाता सूची में हेराफेरी को लेकर सवाल पर कहा कि भाजपा ने कनार्टक में विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाए और कई नाम हटवाए भी थे, वही कलाकारी को मप्र में भी दोहराया जा रहा है, किन्तु वे सफल नहीं होंगे, क्योंकि कांग्रेस का इस ओर पूरा ध्यान है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व सीएम श्री नाथ ने शहडोल में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने में माहिर हंै ही, लेकिन अब उनमें एक और कलाकारी आ गई है कि वे दूसरों को भी झूठ बोलने में माहिर बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता हर स्तर पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है, क्योंकि सरकार व्यवस्थाओं को बनाने की बजाए बिगाडऩे पर तुली हुई है और इसके खिलाफ जनता एकजुट हो रही है यही परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रमाण है।

हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रम कांग्रेस में शामिल

वर्ष २००८ में आए धारावाहिक रामायण में हनुमानजी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आए फिल्म व टीवी स्टार विक्रम मस्तल शर्मा ने मंगलवार को सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने उनका स्वागत कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। अभिनेता विक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी व गृहग्राम जैत के नजदीक गांव बायां के निवासी हैं। सिमरिया मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि आपने विकास के कई बैनर पोस्टर देखें होंगे, लेकिन असल विकास देखना है तो आपको छिंदवाड़ा आना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह कमलनाथ की सरकार गिराई गई मैं इससे व्यक्तिगत रूप से आहत हूं, क्योंकि कमलनाथ मप्र में आइफा लेकर आ रहे थे, इसका लाभ हम कलाकारों को मिलता, लेकिन सरकार गिराकर सभी कलाकारों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सच्चाई का साथ दें ताकि कमलनाथ का यह विकास का रथ मप्र के सभी जिलों में पहुंचे। विक्रम ने पूर्व सीएम श्री नाथ को गदा भेंट की।

Created On :   5 July 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story