छिंदवाड़ा: नरसिंहपुर के युवक को बंधक बनाया, पुलिस ने कराया रिहा

नरसिंहपुर के युवक को बंधक बनाया, पुलिस ने कराया रिहा
  • नरसिंहपुर के युवक को बंधक बनाया, पुलिस ने कराया रिहा
  • देहात थाना क्षेत्र का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर गाडरवाड़ा के एक युवक की सोशल मीडिया पर छिंदवाड़ा की एक युवकी से पहचान हो गई। युवक मंगलवार को युवती से मिलने छिंदवाड़ा भी आ पहुंचा। युवती के परिजनों की इसकी भनक लग गई। परिजन व परिचितों ने युवक को आठ घंटे तक बंधक बनाकर उसकी बेदम पिटाई की। बंधक बनाकर रखे युवक के परिजनों को फोन कर छिंदवाड़ा बुलाया गया। युवक के परिजनों ने गाडरवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी। गाडरवाड़ा पुलिस ने देहात पुलिस को मामले से अवगत कराया। देहात पुलिस ने छापेमारी कर बंधक युवक को आरोपियों के कब्जे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

टीआई जीएस उईके ने बताया कि नरसिंहपुर गाडऱवाड़ा निवासी १९ वर्षीय अनुराग जाटव की पहचान थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। मंगलवार को अनुराग उससे मिलने आया था। युवती के परिचितों को भनक लग गई। युवती के परिचित सैजू, अभय और मुकेश ने युवक को पकड़ा और सैजू के मकान में बंधक बना लिया। दोपहर १२ से रात ८ बजे तक उसे बंधक बनाकर रखा और अनुराग के मोबाइल से उसके माता-पिता को फोन कर छिंदवाड़ा बुलाया था। अनुराग के परिजनों ने गाडरवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी। गाडरवाड़ा पुलिस ने देहात पुलिस से संपर्क किया। देहात पुलिस ने लोकेशन की मदद से युवक का पता लगाया और उसे आरोपियों के चुंगल से मुक्त कराया। मारपीट में घायल अनुराग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं, उनके खिलाफ अत्याचार के मामले किसी से छुपे नहीं: कमलनाथ

पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टली-

युवक के बंधक बनाए जाने की खबर के साथ ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर दबिश देकर युवक को बचाया। आरोपियों ने लगभग आठ घंटे तक अनुराग के साथ मारपीट की थी। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों को पुलिस कार्रवाई की भनक लगती तो वे युवक के साथ बड़ी वारदात करने से भी नहीं चूकते।

यह भी पढ़े -परासिया में बेलगाम लगेज वाहन ने मचाया कोहराम, ८ वाहन क्षतिग्रस्त, १३ घायल

इन धाराओं में अपराध दर्ज-

पुलिस ने आरोपी सैजू, अभय और मुकेश के खिलाफ धारा ३४२, ३२७, ३४, एसटीएससी की धारा ३(१)द, ३ (१)ध, ३ (२)(वी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े -11 अवैध पटाखा, 3 गैस सिलेंडर के अवैध करोबारियों पर एफआईआर

Created On :   15 Feb 2024 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story