1 मिनट 55 सेकंड में शिव तांडव स्त्रोत का गायन कर बनाया विश्व रिकार्ड

1 मिनट 55 सेकंड में शिव तांडव स्त्रोत का गायन कर बनाया विश्व रिकार्ड
पांढुर्ना के महज 10 साल के लोकांश ने शिव तांडव स्त्रोत गायन के 2.05 मिनट के रिकार्ड को तोडकऱ बढ़ाया गौरव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना.।महज दस साल के पांढुर्ना के लोकांश बोकड़े ने दु्रत गति से शिव तांडव स्त्रोत गाने का विश्व रिकार्ड बनाया है। कक्षा पांचवीं के छात्र लोकांश ने एक मिनट 55 सेकंड में यह स्त्रोत गाकर सुनाया। जिसके चलते उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर के रूप में दर्ज हुआ है। आगामी 29 दिसंबर को पंजाब के अमृतसर में आयोजित इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर्स के सम्मान समारोह में लोकांश को सम्मानित किया जाएगा। लोकांश स्व. ओमप्रकाश बोकड़े के पोते और अखिलेश बोकड़े के पुत्र है। शिवभक्त लोकांश छोटी उम्र से ही शिव तांडव स्त्रोत का गायन कर रहे हैं। जिससे वें शिव तांडव स्त्रोत गायन में इतने कंठस्थ हो गए है कि वें बगैर देखे शिव तांडव स्त्रोत का गायन कर लेते है। अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर के रूप में नाम दर्ज होने पर लोकांश को नई उपलब्धि हासिल हुई है। जिससे बोकड़े परिवार सहित पूरे पांढुर्ना व प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। अब तक शिव तांडव स्त्रोत कम समय में गाने रिकार्ड दो मिनट पांच सेकंड पर होल्ड था, जो रिकार्ड तोडकऱ लोकांश ने गौरव बढ़ाया है।

Created On :   29 Oct 2023 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story