एक्शन में पुलिस: गुंडों से कराई परेड, अनुशासन में रहने दी सीख, कुंडीपुरा टीआई ने कहा- किसी को परेशान किया तो खैर नहीं

गुंडों से कराई परेड, अनुशासन में रहने दी सीख, कुंडीपुरा टीआई ने कहा- किसी को परेशान किया तो खैर नहीं
  • गुंडों से कराई परेड, अनुशासन में रहने दी सीख
  • कुंडीपुरा टीआई ने कहा- किसी को परेशान किया तो खैर नहीं

Chhindwara News: पुलिस में कहावत है कि परेड ही अनुशासन की जड़ है। इसका पालन भी पुलिस विभाग में बखूबी दिखता है। अब पुलिस ने गुंडे बदमाशों को अनुशासन सिखाने का बीड़ा उठाया है। रविवार को कुुंडीपुरा पुलिस ने थाने में गुंडा परेड कराई और अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया। इसी के साथ गुंडा बदमाशों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की बदमाशी सहन नहीं की जाएगी।

शहर में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने पुलिस मुस्तैद है। शनिवार को एसपी अजय पांडे ने क्राइम बैठक में आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और गुंडे-बदमाशों पर सख्ती के आदेश दिए है। इस आदेश का असर थाना क्षेत्रों में दिखाई भी देने लगा है। कुंडीपुरा पुलिस ने ३० गुंडे और बदमाशों को राउंडअप किया है। सभी को हिदायत दी है कि शराब पीकर आंतक मचाने और लोगों को परेशान करने वालों की खैर नहीं है।

बदमाशों से कराई दौड़ चाल-

टीआई मनोज बघेल ने बताया कि बदमाशों को अनुशासन में रहने की सीख देने दौड़ चाल, सावधान-विश्राम और परेड कराई गई। सभी बदमाशों को समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी बदमाशों के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शहर की सडक़ों पर निकली पुलिस-

इधर रविवार शाम को कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी टीम के साथ पैदल शहर की सडक़ों पर निकले। व्यापारी क्षेत्र फव्वारा चौक, बस स्टैंड के अलावा शहर की घनी आबादी वाले गुलाबरा से लेकर लालबाग तक पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया।

Created On :   17 Feb 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story