छिंदवाड़ा: खेत में बंधे बछड़े का तेंदुए ने किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

खेत में बंधे बछड़े का तेंदुए ने किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
  • दो दिनों से हो रहे मूवमेंट पर खेत मालिक ने लगाया था कैमरे, शिकार की घटना हुई कैद
  • पांढुर्णा के ग्राम बालापुर की घटना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. आदिवासी अंचल के वनग्राम बालापुर के एक खेत से तेंदुए के हमले का लाईव वीडियो कैद हुआ है। वीडियो में तेंदुए ने खेत में बंधे बछड़े का शिकार किया और इसे खींचकर ले गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले लंबे समय से तेंदुए की हलचल इस क्षेत्र में बनी हुई थी। जिसके कारण दो दिन पहले किसान परेश पराडकर ने खेत के पास मोबाइल कैमरा ऑन करके रख दिया था। इसके बाद बीते दिन मूवमेंट करते हुए तेंदुए पहुंचा और बछड़े को झपट लिया। घटना को लेकर क्षेत्र के किसान दहशत में है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया और सुरक्षा गतिविधियों पर काम शुरू कर दिया।

दो दिन पहले भी किया था शिकार

तेंदुए का लगातार मूवमेंट बना होने के बावजूद वन विभाग की टीम ने इस पर गंभीरता नहीं बरती। ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ दिनों से मूवमेंट होने के साथ तेंदुए ने शिकार भी किया था। इस घटना के पहले भी यह तेंदुआ दो कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है।

किसान का कहना मोबाइल कैमरे में घटना कैद

किसान परेश पराडकर ने बताया कि कई दिनों से खेत के कोठे के पास जंगली जानवर के मूवमेंट की दहशत बनी हुई है। कैमरे में रिकार्ड हुए वीडियो से यह जंगली जानवर तेंदुआ होने की बात सामने आई है। ऐसी ही घटनाओं से आहत होकर दो दिन पहले खेत के पास मोबाइल कैमरा ऑन करके रख दिया। जिसमें कुछ देर बाद ही वहां तेंदुए के आकर बछड़े को झपटकर ले जाने की हरकत कैद हो गई।

अब आसपास के क्षेत्र में करा रहे मुनादी

घटना सामने आने के बाद वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया। वन अमले ने क्षेत्र का दौरा किया और तेंदुए की सर्चिंग शुरू की। अमले ने मुनादी करके ग्रामीणों को सतर्क रहने और तेंदुए की हरकत नजर आने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है।

Created On :   21 Oct 2023 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story