छिंदवाड़ा: विजयवर्गीय से मिले लीज प्रभावित,15 हजार प्रभावितों की सुनी समस्या, हल निकलने की उम्मीद

विजयवर्गीय से मिले लीज प्रभावित,15 हजार प्रभावितों की सुनी समस्या, हल निकलने की उम्मीद
  • विजयवर्गीय से मिले लीज प्रभावित,15 हजार प्रभावितों की सुनी समस्या, हल निकलने की उम्मीद
  • 98 एकड़ के क्षेत्र को लीज रेंट से फ्री होल्ड करने की मांग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गांधी गंज क्षेत्र की सालों पुरानी समस्या को लेकर शुक्रवार को 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। अपनी समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों सहित व्यापारियों ने 98 एकड़ के बड़े रकबे को लीज रेंट से फ्री होल्ड करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल की समस्या को सुनने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री ने इसका जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री ने अधिकारियों से भी बातचीत की।

भाजपा नेता गुरजीतसिंह शंटी बेदी के नेतृत्व में मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय को बताया कि सालों से वे यहां निवास करते आ रहे हैं। पूरे जिले के व्यापार का ये केंद्र बिंदु है। व्यावसायिक के साथ-साथ यहां बड़ा रिहायशी क्षेत्र भी है। 2016 के पूर्व 99 वर्ष के लिए दी गई लीज के नामांतरण आदि के नियम काफी शिथिल थे। जिससे भूमि का नामांतरण और विकास प्रभावित नहीं होता था, लेकिन बाद में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियमों में बदलाव करने के कारण यहां का विकास थम गया है। व्यापारी और स्थानीय रहवासी भी परेशान हो गए हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने इस जमीन को लीज रेंट से हटाकर फ्री होल्ड करने की मांग की। जिस पर श्रीविजयवर्गीय ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही इनकी समस्या का हल निकाला जाएगा। भाजपा नेता शंटी बेदी ने बताया कि जल्द ही समस्या केे हल होने की उम्मीद है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इसका हल निकालने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े -५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

15 हजार परिवार प्रभावित

लीज रेंट को फ्री होल्ड करने की ये सालों पुरानी समस्या है। गांधी गंज क्षेत्र के 15 हजार से ज्यादा लोग लीज रेंट के कारण प्रभावित है। कई बार जिले से लेकर भोपाल तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने के बाद अब हल निकलने की उम्मीद जागी है।

ये थे प्रतिनिधि मंडल में शामिल

नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल में नंदू पराडकर, अरूण साहू, दुष्यंत दुबे, तनुज शर्मा, पीयूष जैन, मनोज चौधरी, शेलू अग्रवाल, गब्बी जैन, प्रतीक साहू, चेतन साहू, रिंकू साहू, जोनी नोतानी सहित अन्य शामिल थे।

यह भी पढ़े -टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में हो रहे रोमांचक मैच, वेटनर्स में सतपुड़ा टाइगर्स विजेता

इनका कहना है...

- गांधी गंंज क्षेत्र के लीज नियमों में संशोधन करने से हर व्यक्ति और वर्ग के लोगों को नामांतरण करने एवं क्रय करने में आसानी होगी और क्षेत्र का विकास होगा।

चेतन साहू

स्थानीय रहवासी

- नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने के बाद सालों पुरानी इस समस्या के हल निकलने की उम्मीद जागी है। इस समस्या के हल होने से क्षेत्र का विकास होगा और यहां के रहवासियों की भी परेशानी खत्म होगी।

मनोज चौधरी

स्थानीय व्यापारी

यह भी पढ़े -बैरियर लगाकर गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे एएसआई को रौंदा, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

Created On :   20 Jan 2024 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story