छिंदवाड़ा: सडक़ हादसे में घायल की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

सडक़ हादसे में घायल की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड स्थित ग्राम सारना में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सडक़ पार कर रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी थी। नागपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को मृतक का शव लेकर घर लौटे परिजनों ने शव सडक़ पर रखकर नरङ्क्षसहपुर रोड पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और मुआवजा राशि दिलाई जाए। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। समझाइश के बाद देर शाम मामला शांत हुआ।

पुलिस ने बताया कि २९ सितम्बर को सारना सडक़ पार कर रहे ४० वर्षीय राजकुमार पिता निरपत वंशकार को छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल राजकुमार की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान नागपुर में राजकुमार की मौत हो गई। शनिवार को परिजनों ने मृतक राजकुमार का शव सारना लाया। यहां सडक़ पर एम्बुलेंस समेत शव रखकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजन मांग कर रहे थे कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो और शासन से मुआवजा दिलाया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

आरोपी ने इलाज कराने का किया था वादा-

पुलिस के मुताबिक सडक़ हादसे में घायल के परिजनों और आरोपी के बीच आपसी समझौता हो गया था। आरोपी ने इलाज का खर्च उठाने की बात कही थी। कुछ रुपए देने के बाद उसने रुपए देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ३ अक्टूबर को राजकुमार की भांजी निशा वंशकार ने धरमटेकड़ी चौकी पहुंचकर बाइक सवार शेख शहजाद के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने शेख शहजाद के खिलाफ धारा २७९, ३३७ के तहत मामला दर्ज किया था।

Created On :   8 Oct 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story