- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छात्रा की मौत के मामले में बोले...
छिंदवाड़ा: छात्रा की मौत के मामले में बोले परिजन, आत्महत्या नहीं हत्या है
- छात्रा की मौत के मामले में बोले परिजन, आत्महत्या नहीं हत्या है
- कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कन्या शिक्षा परिसर स्थित 14 वर्षीय बालिका द्वारा आत्महत्या मामले में मंगलवार को परिजन सामने आए। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मृतिका के माता-पिता ने अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या नहीं हत्या बताया। इस मामले में जांच की मांग करते हुए परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई मांग की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कन्या शिक्षा परिसर स्थित छात्रावास में एक 14 वर्षीय बालिका ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद भोपाल और जबलपुर से जांच दल छिंदवाड़ा आया था। प्रकरण में अधिकारियों से लेकर छात्राओं के बयान जांच टीम द्वारा दर्ज किए गए थे। इस मामले में पांच दिन बाद मृत बालिका के परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे। मैनीखापा निवासी मृतिका के पिता सहसराम धुर्वे ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा कि हमारी बिटिया आत्महत्या नहीं कर सकती है। छात्रावास में जरुर उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा। हमारी बेटी के मामले में छात्रावास प्रबंधन कोई जानकारी नहीं दे रहा है। जिसके कारण हमारी बेटी की मौत संदेहास्पद बनी हुई है।
यह भी पढ़े -भीषण सड़क हादसों में दो युवकों ने गंवाई जान, परासिया और मोहखेड़ थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं
तीन पर हो चुकी है कार्रवाई
14 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में अभी तक सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम, छात्रावास अधीक्षिका और सहायक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। वहीं भोपाल और जबलपुर की जांच टीम ने जांच भी कर ली है। हालांकि जांच रिपोर्ट का अभी तक खुलासा जांच टीम द्वारा नहीं किया गया है।
Created On :   21 Feb 2024 2:57 PM IST