- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- किन्नरों की वेशभूषा में ज्वेलरी...
किन्नरों की वेशभूषा में ज्वेलरी उड़ाने वाले बहरूपिये गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद की महिला से लाखों रुपए कीमत के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। किन्नरों की वेशभूषा में आई बहरूपिया गैंग ने महिला को बीमारी से निजात दिलाने और घर में अनहोनी होने का भय दिखाकर पीली पूजा कराने का झांसा दिया था। गैंग ने महिला से सारे जेवर पूजा में रखवाए और पूजन के दौरान जेवर उड़ा ले गए थे। लगभग छह माह की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इंदौर द्वारकापुरी के अहीरखेड़ा निवासी 60 वर्षीय अजमल पिता गिरधारी नाथ, धार के सादलपुर के आनंद नगर निवासी 32 वर्षीय प्रकाश पिता रमेश नाथ और 25 वर्षीय राहुल पिता शौकीन नाथ को पकड़ा गया। यह बहरूपिया तरह-तरह के वेशभूषा में अलग-अलग शहरों में घूम-घूमकर रुपए मांगते है। 24 जुलाई 2023 को चांद निवासी मनोज चौरसिया के घर किन्नर की वेशभूषा में यह बदमाश पहुंचे थे। मनोज की पत्नी को बीमारी से निजात दिलाने और घर की सुख शांति के लिए पीली पूजा का झांसा दिया था। पीली पूजा के लिए उन्होंने चांवल और सोने के सभी आभूषण पूजा में रखवा लिए थे। पूजा के बहाने महिला को झांसे में लेकर आरोपी जेवर से भरी पोटली लेकर फरार हो गए थे। बदमाशों से 8 लाख 70 हजार रुपए कीमत के जेवर और वारदात के लिए इस्तेमाल ऑल्टो कार जब्त की गई है। इस गिरोह का एक आरोपी उज्जैन निवासी मिथुन नाथ फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 386, 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस टीम ने बहरूपिया गिरोह को दबोचा-
चांद में किन्नर की वेशभूषा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई राकेश बघेल, एसआई चैन सिंह धुर्वे, एएसआई अखिलेश तिवारी, कोतवाली से एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक सूर्योदय, सुरेन्द्र, विवेक, अभिषेक, जितेन्द्र, साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी और नितिन ठाकुर शामिल है।
Created On :   12 Jan 2024 11:32 PM IST