कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के खापाभाट में: प्रधान आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

प्रधान आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
  • प्रधान आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
  • छिंदवाड़ा आ रहे परिजन हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के खापाभाट में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता कुंडीपुरा थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि खापाभाट निवासी प्रधान आरक्षक महेश उईके के बेटे २३ वर्षीय आयुष उर्फ छोटू उईके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आयुष ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दी है। इसकी जांच की जा रही है। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -कट्टा नदी में बही श्रद्धालुओं की कार, चार युवकों को लोगों ने बचाया, एक लापता

छिंदवाड़ा आ रहे परिजन हादसे का शिकार-

बताया जा रहा है कि आयुष की आत्महत्या की सूचना के बाद इंदौर से उसके परिजन कार से छिंदवाड़ा आ रहे थे। सांवरी के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में छह लोगों को चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -दूसरे दिन रेत में धंसी मिली कार के अंदर मिला युवक का शव, नागद्वारी मेले में जा रहे थे नागपुर के युवक, चार ने कूदकर बचाई थी अपनी जान

Created On :   6 Aug 2024 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story