चोर गिरोह धराया... महाराष्ट्र और गुजरात से चोरी करते थे वाहन, 9 वाहन जब्त

चोर गिरोह धराया... महाराष्ट्र और गुजरात से चोरी करते थे वाहन, 9 वाहन जब्त
- नवेगांव पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चोरों को दबोचा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को यह सफलता वाहन चैकिंग के दौरान मिली है। चैकिंग के दौरान पकड़ाए संदेहियों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने छिंदवाड़ा समेत महाराष्ट्र और गुजरात से 9 वाहन चोरी किए है। गिरोह में एक नाबालिग समेत चार बदमाश शामिल है।

टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि 17 जून को वाहन चैकिंग के दौरान दो बाइक सवार तीन संदेहियों को रोका गया था। वाहनों की नम्बर प्लेट और चैचिस नम्बर की जांच में सामने आया कि दोनों वाहन चोरी के है। नवेगांव के कोल्टीढाना निवासी 22 वर्षीय जसवंत पिता सुकरी भन्नारे, 19 वर्षीय विशाल पिता अनिल भन्नारे, गोरखपुर निवासी 21 वर्षीय प्रदीप पिता मुन्नू भन्नारे और उनके एक नाबालिग साथी से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने महाराष्ट्र के अमरवती, कोलापुर और गुजरात के सूरत के अलावा नवेगांव के डोडासेमर से वाहन चोरी करना बताया है। आरोपियों की निशानदेही पर 5 लाख रुपए कीमत के 9 वाहन जब्त किए गए है।

पिज्जा शॉप से चोरी करते थे वाहन-

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे महाराष्ट्र और गुजरात के शहर में संचालित पिज्जा शॉप में काम करते थे। पिज्जा डिलेवरी के लिए उन्हें मिलने वाले वाहनों की डूप्लीकेट चाबी बना लेते थे। शॉप में वाहन वापस लौटाने के बाद वे दोबारा जाकर डूप्लीकेट चाबी की मदद से वाहन चुरा लेते थे।

इस टीम ने की धरपकड़ कार्रवाई-

चोर गिरोह की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम में नवेगांव टीआई अभिषेक उपाध्याय, एएसआई मानसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक निकलेश ङ्क्षसह, ब्रजेश कुलिहा, शिवनाथ कालभोर, आरक्षक रामभरोस यादव, अमित उईके, अनुज शर्मा, साइबर से नितिन सिंह शामिल है।

Created On :   18 Jun 2023 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story