छिंदवाड़ा: दो भीषण हादसों में चार मौतें, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौत

दो भीषण हादसों में चार मौतें, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौत
  • दो भीषण हादसों में चार मौतें
  • तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई के ग्राम डूंडा में सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक युवक को गंभीर चोट आई है। दुपहिया सवारों को टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है। दूसरा सडक़ हादसा इसराउमरिया के समीप हुआ था। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल बालक की मौके पर मौत हो गई। एक घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल-१०० स्टाफ के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता भी की थी। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बांटना पड़ा महंगा, केस दर्ज

तीन युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर-

एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि नरङ्क्षसहपुर करेली के ग्राम बघौरा निवासी धीरज चौधरी (२७) सोमवार को अपने भाई के साले गाडरवाड़ा के ग्राम खंचारी निवासी भारत चौधरी (२३) और खंचारी निवासी रफीक खान (४५) के साथ बाइक से हर्रई मजदूर लेने आया था। हर्रई के ग्राम मुर्गीटोला निवासी २५ वर्षीय बालमन पिता पूसा परधान को उसी बाइक में लेकर वे नरङ्क्षसहपुर जा रहे थे। ग्राम डूंडा के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में भारत चौधरी, रफीक खान और बालमन परधान की मौके पर मौत हो गई। धीरज चौधरी को गंभीर चोट है। धीरज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा २७९, ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो बाइकों की भिड़ंत में दो मौत

सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत-

सिवनी रोड स्थित इसराउमरिया में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम पाथखेड़ा निवासी १६ वर्षीय रविन्द्र पिता जगन्नाथ परानी सोमवार शाम गांव के विशाल पंद्राम के साथ उसकी बाइक से घर से निकला था। इसराउमरिया के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार विशाल और रविन्द्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल विशाल और रविन्द्र को गंभीर चोट आई थी। घायल रविन्द्र की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं विशाल को गंभीर चोट आई है। जिसे १०८ एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -गरज-चमक के साथ गिरे ओले, सड़कों पर बिछी सफेद चादर

डायल-१०० स्टाफ से हुज्जत, केस दर्ज-

टीआई मनोज बघेल ने बताया कि सोमवार रात इसराउमरिया में सडक़ हादसे में रविन्द्र की मौके पर मौत हो गई थी। १०८ एम्बुलेंस और डायल-१०० स्टाफ मौके पर पहुंच गया था। १०८ एम्बुलेंस घायल विशाल को लेकर अस्पताल के लिए निकल गई थी। मृतक रविन्द्र का शव मौके पर ही था। मृतक के परिचित और गांव के लोगों ने डायल-१०० स्टाफ से विवाद कर हुज्जत की है। आरक्षक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   10 April 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story