छिंदवाड़ा: सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री से चोरी गए माल के साथ सारना के चार आरोपी धराए

सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री से चोरी गए माल के साथ सारना के चार आरोपी धराए
  • धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री
  • सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री से चोरी गए माल के साथ सारना के चार आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री से चोरी गए माल के साथ पुलिस ने सारना के चार आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से चोरी गए बैरिंग जब्त किए गए हैं। चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि ग्राम चौखड़ा स्थित स्टार सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री के मालिक किशोर सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि २३ व २४ जून की दरम्यानी रात फैक्ट्री में रखा बैंरिग से भरा कार्टून गायब हो गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो आरोपी कार्टून चोरी करते दिखे थे। शिकायत पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। संदेह के आधार पर ग्राम सारना निवासी सचिन पिता छोटम पंचेश्वर (१९), आदित्य उर्फ आदी पिता सूर्या इवनाती (१९), आदर्श उर्फ बिट्टू पिता प्रहलाद मटेला (२१), वेदांस उर्फ डिम्मू पिता महेश साहू (१९) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने उक्त फैक्ट्री से बैरिंग चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के पास से बैरिंग से भरा कार्टून जब्त किया गया। साथ ही चोरी की वारदात में उपयोग की गई स्कूटी भी जब्त की गई है।

यह भी पढ़े -विद्युत तार टूटकर बच्चे पर गिरा, दूसरी घटना में विद्युत पोल महिला पर गिरा, मौत

Created On :   26 Jun 2024 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story