पूर्व सीएम कमलनाथ ने वन अधिकार यात्रा को दिखाई हरी झंडी

पूर्व सीएम कमलनाथ ने वन अधिकार यात्रा को दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को शिकारपुर में वन अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छिंदवाड़ा से शुरू हुई वन अधिकार यात्रा प्रदेश के १५ जिलों से गुजरेगी। यात्रा सिवनी बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना सहित 15 जिलों की 36 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का समापन चित्रकूट में 19 सितंबर को होगा।

परासिया होते हुए यात्रा केे जुन्नारदेव पहुंचने पर जनसभा हुई। जिसमें वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एसपीएस तिवारी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी विभिन्न जिलों में ग्राम वन समिति के सदस्यों जैव विविधता प्रबंधन समितियां पंचायत के सदस्यों, किसानों, लघु वनोपज संग्राहकों के बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस की सरकारों में दिए गए अधिकारों को छीनने व योजनाओं को बंद करने के संबंध में जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार ने वन अधिकार कानून के अंतर्गत पट्टे देने का जो अधिकार दिया था जिसमें आज तक सभी पात्रों को अधिकार पत्र नहीं मिले हैं एवं प्रदेश की भाजपा सरकार इसमें रोड़े अटकाने का काम कर रही है। इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नामदेव इवनाती, यात्रा संयोजक आशिफ इकबाल खान सहित स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

Created On :   6 Sept 2023 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story