छिंदवाड़ा: बिजली कंपनी के स्टोर में आग, ट्रांसफार्मर व स्क्रैप जला ९ गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू, ऑयल टैंक आग की चपेट से बचा

बिजली कंपनी के स्टोर में आग, ट्रांसफार्मर व स्क्रैप जला ९ गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू, ऑयल टैंक आग की चपेट से बचा
  • बिजली कंपनी के स्टोर में आग, ट्रांसफार्मर व स्क्रैप जला ९ गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू
  • ऑयल टैंक आग की चपेट से बचा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नगर के चंदनगांव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में गुरूवार तडक़े ५ बजे अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया। दो दिन पहले हरदा विस्फोट जैसी आग की लपटें देख लोगों में दहशत फैल गई। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचने के साथ ही जिला प्रशासन की सक्रियता ने भीषण हादसे को टाल दिया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जयहिंद राऊत व बालकराम वर्मा ने कंपनी के अधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी। वहीं अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद दो फायर वाहन पहुंच गए। लेकिन तब तक आग स्टोर रूम में रखे ट्रांसफार्मर और स्क्रैप मटेरियल तक पहुंच चुकी थी। आग भीषण होते देख और फायर वाहनों को बुलाने की पहल की गई। तब तक अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। फिर एक-एक कर १२ फायर वाहन बुलाए गए। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक लाखों का माल खाक हो चुका था।

बच गया ऑयल टैंक

स्टोर एरिया के समीप ही ट्रॉसफार्मर में भरे जाने वाले ऑयल का टैंक है। घटना के समय टैंक में काफी मात्रा में ऑयल भरा हुआ था। वहीं लगभग तीन एकड़ एरिया में फैले स्टोर में बड़ी मात्रा में बिजली के उपकरण, स्क्रैप एवं ज्वलनशील चीजें भरी पड़ी है। वहीं स्टोर की बाउंड्री से लगे कुछ रहवासी क्षेत्र एवं ठीक पीछे की ओर कॉलोनी बनी हुई है। लेकिन शुक्र है ऑयल टैंक तक आग नहीं पहुंच सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़े -अनहोनी का डर दिखाकर महिला से जेवर और नकदी उड़ा ले गए बदमाश

परिसर में है १३२ केवी सब स्टेशन

बिजली विभाग का एरिया स्टोर परिसर में ही १३२ केव्ही सब स्टेशन भी है। लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंच सकी। इसी तरह बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों की आवासीय कॉॅलोनी भी आग की चपेट में आने से बच गई। प्रशासन ने कालोनी को खाली कराने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन इसकी नौबत नहीं आई।

आसपास से बुलाई फायर ब्रिगेड

मौके पर पहुंचे प्रशासनिकअधिकारियों ने नगर निगम के फायर वाहनों के साथ ही चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, सौंसर व बिछुआ से फायर वाहन को बुलवा लिया। जिससे आग पर काबू पाने में सहायता मिली।

यह भी पढ़े -जानिए क्या है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास, क्या इस बार कांग्रेस के किले को भेद पाएगी भाजपा ?

इन अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

बिजली विभाग के स्टोर रूम में आग की घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन, एमपीईबी अधीक्षण यंत्री खुिशयाल शिववंशी एवं एरिया स्टोर के कार्यपालन यंत्री एसबी सिंह सुबह ६ बजे से ही पहुंच गए थे।

इनका कहना है

- सुबह सूचना मिलते ही एरिया स्टोर पहुंच गया था। यहां जिला प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल पहुंच गए थे। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंचने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

- खुशियाल शिववंशी, अधीक्षण यंत्री छिंदवाड़ा।

यह भी पढ़े -सागर और भोपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा छिंदवाड़ा

Created On :   9 Feb 2024 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story