सौंसर की ट्रांसफार्मर कपंनी में धधक रही आग

तीन घंटे से आग पर नियंत्रण पाने कोशिश जारी है।

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।

मंगलवार की दोपहर 12 बजे सौंसर के औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव के सेक्टर-ए में भूखंड क्रं 5- ए में स्थित लघु इकाई तुषार ट्रांसफार्मर कंपनी में आग धधक उठी। कोई जनहानी नहीं हुई, तीन घंटे से आग पर नियंत्रण पाने कोशिश जारी है। पांच नगरीय निकाय व एक पंचायत की फायर से आग को नियंत्रीत किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी में आइल सैक्शन से आग की लपेटी उठी और देखते ही देखते पूरी कपंनी को घेर लिया। आग का विकराल रूप लेते देख आसपास की कपंनियों ने अपनी फायर सेफ्टी को सक्रिय कर लिया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी की माने तो कपंनी में फायर सेफ्टी नहीं होने से आग ने विकराल रूप लिया है।

आग की खबर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। आग लगते ही कंपनी का स्टॉफ बाहर निकल गया था। घटना के संबंध में कपंनी प्रबंधन के अधिकारी बात करने से बच रहे है। लोधीखेड़ा थाना टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि आग पर सौंसर, बोरगांव, पिपला, मोहगांव नगरीय निकाय की एक-एक और बोरगांव पंचायत की एक फायर के अलावा पांढुर्ना नगर पालिका की फायर से आग बुझाई जा रही है। कंपनी में आइल फैलने से आग पर नियंत्रण पाने में समय लग रहा है। खबर लिखे जाने तक कपंनी में आग की लपटे उठ रही थी और और आसपास धुंए के बादल छा गए है। घटना के बाद औद्योगिक केंद्र के सेक्टर-ए की सड़कों पर आवागमन रोक दिया गया है।

Created On :   13 Jun 2023 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story