छिंदवाड़ा: रेस्क्यू टीम ने वॉटरफॉल से निकाला युवक का शव

रेस्क्यू टीम ने वॉटरफॉल से निकाला युवक का शव
  • रेस्क्यू टीम ने वॉटरफॉल से निकाला युवक का शव
  • घोघरा वॉटरफॉल पिकनिक मनाने गए थे दोस्त, एक पानी में डूबा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के कामठी से रविवार को दोस्तों का ग्रुप पिकनिक मनाने सिल्लेवानी घाट से लगे घोघरा वॉटरफॉल गया था। यहां नहाते वक्त एक युवक पानी में डूब गया। रविवार को शाम होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका था। सोमवार सुबह होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। तलाश के दौरान युवक का शव पानी के गड्ढे में फंसा मिला।

यह भी पढ़े -भोपाल में बनी छिंदवाड़ा का किला ढहाने की रणनीति, हर विधानसभा में वरिष्ठ नेताओं की कमेटियां करेंगी चुनाव का संचालन

चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि कामठी निवासी २५ वर्षीय निलेश पिता रमेश डिगरसे अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने घोघरा वॉटरफॉल गए थे। यहां डोह (गड्ढा) में जमा पानी में युवक नहा रहे थे। नहाते वक्त निलेश पानी की गहराई में चला गया था। सोमवार सुबह होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची थी। तलाश के दौरान रेस्क्यू टीम को शव डोह में फंसा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -नकुलनाथ की नाराजगी हुई खत्म, फिर बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल, राज्यसभा चुनाव के दौरान हटाया था 'कांग्रेस' का नाम

Created On :   19 March 2024 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story