- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सिम्स में कुत्तों का आतंक, स्टूडेंट...
सिम्स में कुत्तों का आतंक, स्टूडेंट के बाद बच्ची को काटा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज परिसर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आंतक बना हुआ है। बुधवार शाम कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सकीय आवास के बाहर खेल रही एक डॉक्टर की ५ साल की बेटी पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के पैर पर दांत के गहरे घाव है। इसके पहले मेडिकल की छात्रा को भी कुत्तों ने काटा था। अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर चुके है। परिसर में रहने वाले चिकित्सक व उनके परिजन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को प्रोफेसर डॉ. अमित मेहता की पांच साल की बेटी परिसर में खेल रही थी। इस दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत है कि आसपास मौजूद लोगों ने कुत्तों को वहां से खदेड़ा। इस हमले में बच्ची के पैर पर कुत्तों के दांत के गहरे घाव लगे है। बच्ची को अस्पताल लाकर इलाज दिया गया है।
नगर निगम में भी सुनवाई नहीं-
चिकित्सकों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अलावा वे नगर निगम में भी लिखित शिकायत कर चुके है। इसके बाद भी नगर निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे नहीं आई। परिसर के अंदर दर्जनों कुत्तों के झुंड है। समय रहते कार्रवाई न होने पर बड़ी वारदात हो सकती है।
Created On :   29 Jun 2023 5:08 PM IST