सिम्स में प्रदर्शन, पैरामेडिकल छात्रों ने की नारेबाजी

सिम्स में प्रदर्शन, पैरामेडिकल छात्रों ने की नारेबाजी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। दरअसल गुरुवार को जबलपुर कमिश्नर छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। पैरामेडिकल छात्र उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर छात्र मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए थे। छात्रों ने डीन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पैरामेडिकल छात्रों का कहना है कि कॉलेज में प्रवेश लिए तीन साल बीत गए है। अभी तक उनके प्रथम वर्ष की भी परीक्षा नहीं हुई है। गुरुवार को वे अपनी समस्या लेकर कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे थे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और डीन के खिलाफ धरना दिया है।

डीन की गाड़ी के आगे बैठे छात्र-

पैरामेडिकल छात्र प्रदर्शन करते हुए डीन डॉ.जीबी रामटेके की गाड़ी के सामने बैठ गए थे। हंगामे की स्थिति निर्मित होने पर प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया था। टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाइश देकर हटाया और धरना प्रदर्शन शांत कराया।

Created On :   16 Jun 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story