मंधान नदी में अचानक बहाव तेज होने पर १ बुजुर्ग सहित दो बहने बह गई

मंधान नदी में अचानक बहाव तेज होने पर १ बुजुर्ग सहित दो बहने बह गई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। जंगल से मवेशियों को लेकर लौट रहे बुजुर्ग सहित दो बहने मंगलवार दोपहर मंधान नदी में बह गई। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को जीवित निकाला, वहीं एक मासूम को मृत अवस्था में बाहर लाया गया। लेकिन बहाव तेज होने से छोटी बहन का पता नहीं चल पाया। देर शाम तक 7 वर्षीय बालिका की तलाश जारी रही।

जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर ३ बजे करीब ग्राम काजरा निवासी ६० वर्षीय दिमागचंद नागवंशी और दो सगी बहने रोशनी उईके (९), आरती उईके (७) अपने मवेशियों को जंगल से लेकर गांव लौट रही थी। मंधान नदी से गांव नजदीक होने की वजह से तीनों ने पहले मवेशियों को नदी पार कराया और उनके पीछे वे भी नदी में उतर गए। अचानक नदी में पानी का बहाव तेज होने से तीनों बहने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग और रोशनी को बाहर निकाला। बुजुर्ग की सांसें चल रही थी, लेकिन रोशनी की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व बचाव दल देर शाम तक ७ वर्षीय बालिका की तलाश करता रहा।

चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण चीख सुनकर बचाने के लिए दौड़े

नदी में बहाव तेज होने से जब तीनों बहने लगे तो मदद के लिए आवाज लगाई थी। चीख सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद किसान मदद के लिए दौड़े। बुजुर्ग को जीवित अवस्था में बाहर निकाला गया था, जबकि बाहर निकालने से पहले ही एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। दूसरी का पता नहीं चल सका।

एक साथ मवेशी चराने जाते थे तीनों

न्यूटन चिखली पुलिस चौकी प्रभारी एफएस मरकाम ने बताया कि गांव से पुल पार कर जंगल का रास्ता बहुत लंबा है। इसीलिए गांव के लोग उथली जगह को पार करके ही जंगल जाते हैं। मंगलवार को भी सुबह वे इसी नदी को पार कर जंगल गए थे। दोपहर को लौटते वक्त नदी में पानी का बहाव तेज होने से यह घटना हुई।

Created On :   5 July 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story