- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- क्राइम ब्रांच की दबिश, चोरी के सात...
क्राइम ब्रांच की दबिश, चोरी के सात वाहन जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र में चौपहिया वाहनों की चोरी का एक बड़ा गिरोह मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। गिरोह के सदस्य चोरी के वाहनों के नम्बर प्लेट बदलकर छोटे शहरों में कम कीमत पर बेच देते थे। इस गिरोह का एक सदस्य छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी में सक्रिय था। उसने चोरी के सात वाहन अमरवाड़ा और सिंगोड़ी में बेचा है। क्राइम ब्रांच नवी मुंबई की टीम ने छिंदवाड़ा में दबिश दी थी। सिंगोड़ी और अमरवाड़ा से मंगलवार रात तक टीम ने छह और बुधवार सुबह को एक गाड़ी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से वाहन चोरी करते थे। दुर्घटना में कबाड़ हो चुके वाहनों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर चोरी के वाहनों में चढ़ाकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्य छोटे-छोटे शहरों के कार कारोबारियों से संपर्क कर उन्हें कम दामों में बेच देते थे। इन कारोबारियों द्वारा ग्राहकों को कम दामों में चोरी की गाडिय़ां बेच दी जाती थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के इस गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह में सिंगोड़ी का गुलाम मोहम्मद भी शामिल था। जिसने चोरी के वाहनों को अमरवाड़ा और सिंगोड़ी के लोगों को बेचा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुलाम की निशानदेही पर सात वाहन जब्त किए है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी और जब्त वाहन लेकर वापस मुंबई रवाना हो गई है।
अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड वाहन की खरीदी में बरते सावधानी-
सिंगोड़ी के गुलाम पर भरोसा कर सिंगोड़ी और अमरवाड़ा के जिन लोगों ने वाहन खरीदा था उन्हें लाखों का चूना लगा है। इसीलिए अन्य राज्यों के रजिस्टर्ड वाहनों को खरीदने से पहले सावधानी बरतें। सावधान रहे शायद कम कीमत पर मिल रहे लग्जरी वाहन चोरी के हो।
Created On :   29 Jun 2023 5:10 PM IST