घर आकर दाल पकाकर दिखाओ, झूठी शिकायत कर भ्रम न फैलाए

पानी की शिकायत की तो पार्षद के घर पहुंचकर नपाध्यक्ष ने चाय बनाई, खुद भी पी, पार्षद को भी पिलाई और पूछा अब क्यों नहीं फटा दूध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। नगर परासिया में 4 से 6 दिनों के अंतराल में खराब पानी सप्लाई को लेकर लगातार कांग्रेस पार्षद मामला उठाते रहे हैं। विगत दिनों जल सभापति ने तीन दिनों के अंतराल में सभी वार्डों में साफ और स्वच्छ पानी किए जाने का दावा किया। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने पुन: खराब क्वालिटी वाला पानी सप्लाई होने का आरोप लगाया, जिसके उपयोग से चाय फट जाती, दाल गल नहीं पाती है। नपाध्यक्ष ने एक शिकायतकर्ता पार्षद के घर पहुंचकर चाय बनाकर पी और पिलाया। उन्होंने सोशल मीडिया में ऐसा करते हुए दावा किया कि पानी की क्वालिटी को लेकर दुष्प्रचार हो रहा है।

नपाध्यक्ष विनोद मालवीय ने बताया कि मैग्जीन लाइन क्षेत्र के वार्ड पार्षद ने पानी की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाया था। वे एक सभापति के साथ उक्त शिकायतकर्ता पार्षद के घर दूध पैकेट लेकर पहुंचे और चाय बनाकर स्वयं पी और पार्षद को भी पिलाई। कुछ लोग खराब क्वालिटी का पानी सप्लाई होने का भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने चेताया कि शिकायकर्ता संतुष्ट नहीं हुए तो उनके घर आकर दाल पकाकर भी दिखाएंगे।

शिकायतकर्ताओं के अलग है दावे

स्थानीय निवासी और व्यापारी राजेश तिवारी कहते हैं कि मंगलवार को उनके मोहल्ले में 7 दिन बाद पानी सप्लाई मिली। लगभव सवा साल से खराब पानी सप्लाई हो रहा है। शिवमंदिर क्षेत्र निवासी बाहर से पानी लाकर पीते और खाना पकाते हैं। पार्षद ब्रजेश भलावी कहते हैं कि नपाध्यक्ष द्वारा बनाई चाय नहीं फटी, लेकिन खराब क्वालिटी का पानी सप्लाई होने से पूरे वार्ड वासी परेशान हैं।

Created On :   2 May 2024 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story