छिंदवाड़ा: सागर और भोपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा छिंदवाड़ा

सागर और भोपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा छिंदवाड़ा
  • सागर और भोपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा छिंदवाड़ा
  • अंतर विश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
  • आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मैच

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अंतर विश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन छिंदवाड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सागर और भोपाल को हराया। इसके साथ ही छिंदवाड़ा की टीम ने स्पर्धा के सेमीफाइन में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आज छिंदवाड़ा का जबलपुर से मुकाबला होगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। बुधवार को अंतर विश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे के मुख्य आतिथ्य और पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमेश पोफली, जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, राकेश माइकल पहाड़े, गरिमा दामोदर, अभाविप संगठन मंत्री सत्यम, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीचंद के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. प्रदीप पटवारी, डॉ. राजेन्द्र झांझोट, शेखर चंदेल, डॉ. सपन जाट, देवचंद सूर्यवंशी, नरेंद्र सूर्यवंशी, संजय बामने रहे।

यह भी पढ़े -युवक पर पेचकस से हमला, नागपुर में मौत, देहात के गुरैयाछापर में हुआ था दो पक्षों में विवाद

इंदौर ने रीवा को हराया:-

लीग कम नॉक आउट आधार पर चल रही प्रतियोगिता का प्रथम मैच छिंदवाड़ा विरुद्ध सागर के मध्य खेला गया। इसमें छिंदवाड़ा की टीम 35-19 से विजयी हुई। दूसरा मैच रीवा विरुद्ध इंदौर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में 25- 23 से इंदौर विजेता रहा। तीसरा मैच छिंदवाड़ा विरुद्ध भोपाल के बीच हुआ। इसमें छिंदवाड़ा 31 -09 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के संगठन सचिव डॉ. सुशील पटवा ने बताया कि आज सुबह ९ बजे से प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल छिंदवाड़ा और जबलपुर के बीच एवं दूसरा सेमीफाइनल इंदौर विरुद्ध सागर के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण दोपहर 2 बजे से राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा की कुलपति डॉ. लीला भलावी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

यह भी पढ़े -दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, साइकिल से गिरी छात्रा ने तोड़ा दम

Created On :   8 Feb 2024 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story