- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेलगाम वाहन ने ली दंपती की जान, बस...
Chhindwara News: बेलगाम वाहन ने ली दंपती की जान, बस की टक्कर से युवक की मौत, चौरई में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

- बेलगाम वाहन ने ली दंपती की जान
- बस की टक्कर से युवक की मौत
- चौरई में हुआ दर्दनाक सडक़ हादसा
Chhindwara News: बुधवार रात अलग-अलग हुए दो सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। चौरई से चांद रोड पर एक बेलगाम वाहन ने दुपहिया सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में दंपती की मौके पर मौत हो गई। दूसरा हादसा गांगीवाड़ा का है। टहलने निकले एक युवक को बस ने कुचल दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मंदिर के पास एक महिला मृत अवस्था में मिली।
चौरई पुलिस ने बताया कि चांद के बेलखेड़ा निवासी मोहित पिता अर्जुन जंघेला बुधवार रात पत्नी रोशनी के साथ बाइक से चौरई आ रहा था। इस दौरान चौरई चांद मार्ग में ओडा नाला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
देहात पुलिस ने बताया कि गांगीवाड़ा निवासी २७ वर्षीय जितेन्द्र उर्फ गोलू पिता देवीलाल डेहरिया बुधवार रात खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी छिंदवाड़ा से इंदौर जा रही बस ने जितेन्द्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल जितेन्द्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में तीन बड़े भाई, एक छोटा भाई और बहन के अलावा चाचा- चाची शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
मंदिर के समीप मिला महिला का शव
बुधवार शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप एक महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान परासिया निवासी रेखा यादव के रूप में हुई है। महिला भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करती थी। पूर्व में स्वास्थ्य खराब होने पर महिला जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। अस्पताल से छुट्टी के बाद वह वापस मंदिर के समीप आकर रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   21 March 2025 6:22 PM IST