Chhindwara News: पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग समेत दो आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग समेत दो आरोपी
  • पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग समेत दो आरोपी

Chhindwara News: रावनवाड़ा के ग्राम झुर्रे स्थित हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर का ताला तोडक़र चोरी की वारदात सामने आई थी। अज्ञात चोर दानपेटी चुरा ले गए थे। पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। बदमाशों में एक नाबालिग है। पुलिस ने दानपेटी से चोरी की रकम भी जब्त की है।

टीआई ईश्वरी पटले ने बताया कि झुर्रे निवासी ४० वर्षीय रूपेश भूषण ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ६ फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोडक़र अज्ञात चोर दानपेटी चुरा ले गए थे। इसके अलावा दुर्गा माता मंदिर का ताला तोडक़र कांच की दानपेटी से नकदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में छिंदवाड़ा के आनंद नगर निवासी अंशुल पिता शंकर धुर्वे और एक नाबालिक को पकड़ा है। आरोपियों से चोरी के ११ हजार ८०० रुपए जब्त किए गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए), 341(4) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में एएसआई बालकृष्ण तिवारी, राजेश नामदेव शामिल है।

Created On :   1 April 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story