Chhindwara News: परीक्षा से पहले पिकनिक को लेकर मचा बवाल

परीक्षा से पहले पिकनिक को लेकर मचा बवाल
  • मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह ने स्कूल में बच्चों के लिए खिचड़ी बनाकर परोसी
  • जनपद पंचायत अध्यक्ष ने तामिया बीईओ- बीआरसी को पत्र लिखकर उचित जांच कार्रवाही करने मांग की है।
  • महादेव मेला की वजह से यातायात व्यस्त है, ऐसे में बच्चों को पिकनिक पर बाहर ले जाना उचित नहीं है।

Chhindwara News: आगामी 24 फरवरी से आठवी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा से महज पांच दिन पहले सीताडोंगरी मिडिल स्कूल के तीन शिक्षक आठवीं के 22 छात्र-छात्राओं को लेकर झिरपा के समीप देनवा नदी घाट सप्तधारा पहुंच गए। बच्चों को लगेज वाहन से पिकनिक स्थल तक ले जाया गया। यह मामला सामने आते ही बवाल मच गया। इस मामले को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने तामिया बीईओ- बीआरसी को पत्र लिखकर उचित जांच कार्रवाही करने मांग की है।

मामला ब्लाक तामिया के देलाखारी संकुल अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला सीताडोंगरी का है। सोमवार को स्कूल में आठवीं के विद्यार्थियों को लेकर प्रधान पाठक प्रदीप स्वर्णकार, अतिथि शिक्षक धर्मेन्द्र यादव और दीनदयाल भलावी सप्तधारा पिकनिक स्पॉट गए। उनके साथ दुर्गा स्व सहायता समूह सीताडोंगरी की दो महिलाएं भी सप्तधारा गई। सभी लगेज वाहन में बैठकर सप्तधारा गए।

मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह ने स्कूल में बच्चों के लिए खिचड़ी बनाकर परोसी, वहीं पिकनिक जाने वालों को पुड़ी और सब्जी बनाकर दी, जो शिक्षकों और समूह की महिलाओं के लिए भेजी गई। पिकनिक जाने वाले छात्र-छात्राओं से अपने घरों से टिफिन बुलाया गया था। समूह अध्यक्ष राधा यादव कहती हैं कि मीनू के अनुरूप ही मध्यान्ह भोजन बनता है। विद्यार्थियों को खिचड़ी और शिक्षकों को पुड़ी-सब्जी देना गलत है।

इनका कहना है

छात्र-छात्राओं की इच्छा अनुसार पिकनिक टूर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं को साथ लेकर गए। इसमें कुछ गलत नहीं है।

- प्रदीप स्वर्णकार, प्रधानपाठक, शामाशा सीताडोंगरी

सीताडोंगरी स्कूल में 8वीं के 22 बच्चों और स्व सहायता समूह की दो महिलाओं को लगेज वाहन से पिकनिक ले जाने की जानकारी नहीं है। मामले में जांच की जाएगी।

एके यादव, संकुल प्राचार्य देलाखारी

महादेव मेला की वजह से यातायात व्यस्त है, ऐसे में बच्चों को पिकनिक पर बाहर ले जाना उचित नहीं है। मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने बिना वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति और नियम विरूद्ध कृत्य किया है। मामले की बीईओ- बीआरसी से जांच करवाएंगे।

- तुलसा परतेती, अध्यक्ष जनपद पंचायत तामिया

Created On :   19 Feb 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story