Chhindwara News: चुन्नी से घोंटा महिला का गला, मृतका का मोबाइल भी लेकर भागा आरोपी, अमरवाड़ा की एक होटल में मिला था महिला का शिव

चुन्नी से घोंटा महिला का गला, मृतका का मोबाइल भी लेकर भागा आरोपी, अमरवाड़ा की एक होटल में मिला था महिला का शिव
  • चुन्नी से घोंटा महिला का गला
  • मृतका का मोबाइल भी लेकर भागा आरोपी
  • अमरवाड़ा की एक होटल में मिला था महिला का शिव

Chhindwara News: अमरवाड़ा की प्रिया होटल के रूम में मंगलवार को एक विवाहिता का शव मिला था। जिस रूम में महिला का शव मिला है वहां चुन्नी के दो टुकड़े मिले है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी ने एक टुकड़ा महिला के मुंह में भर दिया था ताकि उसकी चीख न निकले और दूसरे टुकड़े से गला घोंट दिया। हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी मृतका का मोबाइल साथ ले गया है। पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को संदेही ने होटल में रूम लिया था। होटल संचालक की बड़ी लापरवाही यह है कि रूम लेने वाले की कोई आईडी नहीं जमा कराई गई। मंगलवार को उस रूम में २५ वर्षीय महिला का शव मिला है। संभावना जताई जा रही है कि रविवार-सोमवार दरमियानी रात को ही आरोपी ने गला घोंटकर महिला की हत्या की और फरार हो गया है।

शराब और बीयर की बोतल-

पुलिस जांच में घटनास्थल पर शराब और बीयर की बोतल मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पार्टी भी की थी। पुलिस ने सभी साक्ष्य घटनास्थल से जब्त किए हैै।

पहले भी आ चुका है आरोपी-

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आ रहा है कि संदेही पहले भी होटल में आ चुका है। इसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने रूम लिया। पुलिस पता लगा रही है कि महिला रात में कब आई थी।

क्या कहते हैं अधिकारी-

एसपी अजय पांडे के निर्देश पर दो टीम गठित की गई है। आरोपी की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

- रविन्द्र मिश्रा, एसडीओपी, अमरवाड़ा

Created On :   9 Jan 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story