Chhindwara News: साल भर की मेहनत लाई रंग, सरकारी स्कूलों में जेईई-नीट की तैयारी करने वाले 71 बच्चे क्वालिफाई

साल भर की मेहनत लाई रंग, सरकारी स्कूलों में जेईई-नीट की तैयारी करने वाले 71 बच्चे क्वालिफाई
  • फर्स्ट अटैंप्ट में पाई सफलता, 18 विद्यार्थियों को एडवांस की परीक्षा में मिलेगा मौका
  • अब तक जेईई के लिए गणित संकाय में दर्ज कुल 1622 विद्यार्थियों में से 786 ने आवेदन किया है।
  • छिंदवाड़ा जिले के शासकीय स्कूलों में जेईई और नीट की तैयारी कराई जा रही है।

Chhindwara News: सरकारी स्कूलों में कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में जाने से पहले होने वाली जेईई- नीट के इन्ट्रेस एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है। पिछले सत्र से शुरू हुई इस तैयारी का नतीजा भी अच्छा आया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है और जनवरी माह में हुई जेईई की पहले चरण की परीक्षा में बच्चों ने सफलता पाई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुल 428 विद्यार्थियों ने जनवरी में फर्स्ट अटैम्पड की परीक्षा दी थी जिसमें से 71 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है जिन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा 18 विद्यार्थी ऐसे जो एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। गौर करने वाली बात है कि जेईई की परीक्षा में 428 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

अब इतने विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

जेईई और नीट की परीक्षा के लिए इस बार भी विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। अब तक जेईई के लिए गणित संकाय में दर्ज कुल 1622 विद्यार्थियों में से 786 ने आवेदन किया है। इसी प्रकार बायोलॉजी संकाय के लिए दर्ज कुल 3854 दर्ज विद्यार्थियों में से 944 ने अब तक आवेदन कर लिया है।

यह किया जा रहा है

छिंदवाड़ा जिले में नवाचार करते हुए जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) और नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी स्कूलों में हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने रोज लगने वाले स्कूलों में एक पीरियड अतिरिक्त जेईई और नीट के लिए निर्धारित कर दिया है। यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक इन विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करा रहे है। जिले के सभी 211 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में जेईई और नीट मेें किस प्रकार प्रश्न आते है और कैसे इनकी तैयारी करना है इसे बता रहे है।

इनका कहना है

छिंदवाड़ा जिले के शासकीय स्कूलों में जेईई और नीट की तैयारी कराई जा रही है। जनवरी माह में हुई परीक्षा में सरकारी स्कूलों में तैयारी कर रहे 71 विद्यार्थियों ने सफलता हासिकल है जबकि 18 विद्यार्थी एडवांस की परीक्षा देंगे। वरिष्ठ अधिकारी कलेक्ट सहित अन्य के मार्गदर्शन में इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका विद्यार्थियों को लाभ मिला है।

- जी.एस. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

Created On :   3 March 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story