- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रधानमंत्री ने "मन की बात' में...
Chhindwara News: प्रधानमंत्री ने "मन की बात' में राजाखोह की महिलाओं का जिक्र किया

- ग्राम राजाखोह की महिलाएं महुआ से बना रही कुकीज, बड़े शहरों में होती सप्लाई
- दैनिक भास्कर ने 20 जनवरी के अंक में महिला समूह के महुआ से बने उत्पाद और उनके आत्मनिर्भरता की कहानी को मंडे पॉिजटिव में प्रकािशत कर उन्हें प्रोत्साहित किया था
Chhindwara News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जिले के ग्राम राजाखोह की महिलाओं का जिक्र किया है। मोदी ने देशवासियों से कहा कि आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासतौर पर आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है।
मप्र के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। यहां ग्राम राजाखोह की चार बहनों के प्रयास से ये कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इन महिलाओं के जज्बे को देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें ट्रेनिंग दी। इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं के जज्बे को सराहा और प्रेरणादायी बताया।
ये उत्पाद भी... महुआ के लड्डू, बिस्किट, कुटकी के बिस्किट
स्थापित यूनिट के बाद अन्यका महुआ उत्पादक समूह बना है इनके द्वारा महुआ बिस्किट व महुआ लड्डू बनाया जाता है। इन उत्पादों में प्रयोग होने वाला महुआ किण्वन विधि द्वारा नहीं गुजारा जाता है जिसके कारण इसमें अल्कोहलिक प्रवृत्ति उत्पन्न नहीं होती है। महुआ बिस्किट के अतिरिक्त कुटकी व मैदा के बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद जैसे टोस्ट ब्रेड भी महिलाओं द्वारा बनाए जाते हैं।
देवकी, लता, नीतू और मंजू ने ५-५ हजार रुपए जोड़कर शुरू किया था काम
छिंदवाड़ा शहर से २२ किलोमीटर दूर अमरवाड़ा रोड में ग्राम राजाखोह में देवकी चौरे, लता मर्सकोले, नीतू अहिरवार और मंजू चौरे ने समूह बनाकर काम की शुरूआत की थी। इन महिलाओं ने अन्यका महुआ प्रसंस्करण इकाई का गठन किया है जहां महुआ से पौष्टिक कुकीज बनाई जा रही है। महिलाओं ने पांच-पांच हजार रुपए जोडक़र इस व्यवसाय को शुरू किया।
इसमें एक मल्टीनेशनल कंपनी के जरिए अनुदान से महुआ प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हुई। अनुदान से उनके व्यापार को एक नई ताकत मिली और अब बड़े स्तर पर यह काम हो रहा है। इसके पहले महिलाओं ने सात का दिन की ट्रेनिंग भी ली थी जिसमें कुकीज बनाने का तरीका सीखा।
सांसद ने पीएम को भेंट किए थे महुआ कुकीज और लड्डू
सांसद बंटी विवेक साहू ने पिछले दिनों दिल्ली में सत्र के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान सांसद ने श्री साहू प्रधानमंत्री को आदिवासी बहनों द्वारा तैयार महुआ की कुकीज और लड्डू भेंट करते हुए इसकी विशेषताओं से उन्हें अवगत कराया था। सांसद ने सौंसर के बुनकरों के हाथों से बने हुए अंग वस्त्र भी भेंट किए थे। रविवार को आकाशवाणी में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महुआ की कुकीज का जिक्र किया।
सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। कहा कि इससे आदिवासी महिलाओं का हौसला और बढ़ेगा। उन्होंने एमएलबी स्कूल में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के दौरान मन की बात कार्यक्रम देखा। इस दौरान अधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।
अब आत्मनिर्भर बनी महिलाएं
इन महिलाओं के द्वारा महज तीन साल पहले स्थापित की गई इस इकाई में दिन-रात मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे का नतीजा है कि महुआ कुकीज की डिमांड बड़े-बड़े शहरों से हो रही है। पौष्टिक के साथ स्वादिष्ट महुआ कुकीज की डिमांड अब दिल्ली, भोपाल, हरदा, जबलपुर, सूरत, मुंबई, नागपुर सहित दर्जनों जगह से होने लगी है। लगातार इसका सालाना टर्न ओवर बढ़ते जा रहा है। इस यूनिट के बनने के बाद से आसपास के १३ गांवों के लोगों के जरिए महुआ एकत्र कराया जाता है, जिससे इससे जुड़ी महिलाओं को भी रेाजगार मिला है।
Created On :   31 March 2025 1:30 PM IST