Chhindwara News: वाहन का खरीददार बनकर पहुंची पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह

वाहन का खरीददार बनकर पहुंची पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह
  • खजरी रोड से एक्टिवा, शिव नगर से चुराई थी बाइक
  • दोनों आरोपियों ने चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया।
  • पुलिस ने घेराबंदी कर खरीददार बनकर संदेही को विश्वास में लिया।

Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने सस्ते वाहन का खरीददार बनकर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरमटेकड़ी के पास एक युवक सस्ते में वाहन बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर खरीददार बनकर संदेही को विश्वास में लिया। फिर वाहन की जानकारी जुटाने पर वह चोरी का निकला।

पुलिस ने पूछताछ के बाद खजरी रोड और शिव नगर कालोनी से चोरी किए दो वाहन जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी सागर उर्फ सूरज करोसिया शिवनगर कालोनी निवासी को गिरफ्तार किया। इसके बाद वारदात में शामिल आरोपी फाजील पिता करामत खान नाईस चौक निवासी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। दोनों आरोपियों ने चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया।

इन स्थानों से चोरी किए थे वाहन

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 7 दिसंबर को उन्होंने शिवनगर कालोनी से बाइक चुराई थी जो कि कैलाश पिता बल्ली उईके की निकली। इसी तरह एक एक्टिवा खजरी रोड से चोरी करना बताया गया है।

Created On :   18 Dec 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story