- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अमरवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा युवती...
Chhindwara News: अमरवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा युवती का हत्यारा, १७ नवम्बर की सुबह सकरूटोला में मिला था युवती का शव
- अमरवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा युवती का हत्यारा
- १७ नवम्बर की सुबह सकरूटोला में मिला था युवती का शव
Chhindwara News: अमरवाड़ा के ग्राम सकरूटोला में बीती १७ नवम्बर की सुबह एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने २४ घंटे के भीतर हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम ने शनिवार को सिवनी केे ग्राम बांका से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि बीती १७ नवम्बर की सुबह १९ वर्षीय शिवानी का शव सकरूटोला में मिला था। शिवानी पति को छोडक़र प्रेमी सिवनी बंडोल के बांकी निवासी ललित वर्मा के साथ रहने लगी थी। ललित को संदेह था कि शिवानी का किसी और से भी प्रेम संबंध है। इस संदेह पर ललित ने अपने जीजा चिखलीवाला निवासी ३६ वर्षीय कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा के साथ मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कृपाराम को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात के बाद से फरार ललित को पुलिस टीम ने शनिवार को बांकी से गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र में काट रहा था फरारी-
पुलिस पूछताछ में आरोपी ललित वर्मा ने बताया कि वारदात के बाद से वह महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे समेत अन्य शहरों में फरारी काट रहा था। इस दौरान वह मजदूरी और ड्राइवरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था। बीते दिन ही वह अपने गांव पहुंचा था। जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Created On :   29 Dec 2024 5:20 PM IST