- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिले में बदला मौसम का मिजाज, दिन...
Chhindwara News: जिले में बदला मौसम का मिजाज, दिन में कई बार हुई बूंदाबांदी

- जिले में बदला मौसम का मिजाज
- दिन में कई बार हुई बूंदाबांदी
- दिन का तापमान दो डिग्री गिरा, वहीं रात का पारा उछला
Chhindwara News: जिले में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च की तपती गर्मी से अपै्रल के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत मिल रही है। मंगलवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में बादलों का डेरा रहा, दिन में कई बार बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन देर शाम हल्की बौछारे पड़ी। जिससे दिन के तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आ गई। वहीं बादलों की मौजूदगी रहने से रात का पारा बढक़र २४.५ डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में बारिश के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी दी है।
एक्टिव हुआ सिस्टम:
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक टर्फ लाइन दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदल गया है। जिले में बादलों के साथ हवाएं चलने व बारिश की संभावना आगामी दो दिनों तक बनी रह सकती है।
ओले की संभावना:
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले में आगामी २ व ३ अपै्रल को बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं ३० से ४० किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
Created On :   2 April 2025 6:15 PM IST