Chhindwara News: लीज पर ली हवाई पट्टी, चार साल में कोई एक्टिविटी नहीं कर पाई एजेंसी

लीज पर ली हवाई पट्टी, चार साल में कोई एक्टिविटी नहीं कर पाई एजेंसी
  • एविएशन एकेडमी शुरू करने भोपाल की कोहिनूर एजुकेशन सर्विसेज ने 15 साल के लिए लीज पर ले रखी है इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप
  • शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप लीज एग्रीमेंट से पहले जिला प्रशासन की देखरेख में थी।

Chhindwara News: इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप को भोपाल की कोहिनूर एजुकेशन सर्विसेज ने 15 साल के लिए लीज पर ले रखा है। फरवरी 2020 में शासन के विमानन विभाग ने लीज पर दी थी। हवाई पट्टी संस्था को हस्तांतरित भी कर दी गई थी। संस्था इमलीखेड़ा हवाई पट्टी का उपयोग एविएशन एकेडमी के तौर पर करने वाली थी। चार साल गुजरने के बाद भी हवाई पट्टी पर कोहिनूर एजुकेशन सर्विसेज की एक्टिविटी शून्य जैसी है। बताया जा रहा है कि सर्विसेज द्वारा लीज रेंट हर साल बकायदा विमानन विभाग को चुकाया जा रहा है।

एविएशन एजुकेशन की जगी थी उम्मीद

इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर एकेडमी स्थापित किए जाने की तैयारी से एविएशन के क्षेत्र में अपना भविष्य देखने वाले विद्यार्थियों को उम्मीदें जगी थी। अभी एविएशन की पढ़ाई व ट्रेनिंग के लिए छात्रों को दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। कोहिनूर एजुकेशन सर्विसेज हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट व विमानों को खड़ा करने के लिए हेंगर का निर्माण और विद्यार्थियों को थ्योरी पढ़ाने के लिए बिल्डिंग का निर्माण की तैयारी में थी।

हेंगर और बिल्डिंग के लिए एप्रूवल भी हो चुका

एयरस्ट्रिप लीज पर लेने वाली संस्था को हेंगर और बिल्डिंग के निर्माण के लिए एप्रूवल भी पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया जा चुका था। वर्ष 2022 में काम शुरू होने की उम्मीदें जताई जा रही थी। उस वक्त यह भी कहा जा रहा था कि उक्त काम शुरू होते ही ट्रेनिंग और शिक्षण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। अब तक यहां लीजधारक संस्था ने एक्टिविटी शुरू नहीं की है।

मेंटेनेंस व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी

शासन ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी निजी संस्था को लीज पर जरूर दिया है, लेकिन वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान पूर्व की तरह विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहेगा। विमानन विभाग और संस्था के बीच लीज एग्रीमेंट में बकायदा इस बात का अलग से उल्लेख भी किया गया है। हवाई पट्टी का मेंटेनेंस और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संस्था की ही होगी। हालांकि ये दोनों जिम्मेदारी अभी पीडब्ल्यूडी संभाल रहा है।

ऐसी है इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप

शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप लीज एग्रीमेंट से पहले जिला प्रशासन की देखरेख में थी। करीब 15 सौ मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ाई की भूमि एयरस्ट्रिप के लिए आरक्षित है। जिसमें 30 मीटर चौड़ाई और 1486 मीटर रनवा है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग भी है। लीज के बाद यहां एकेडमी की जरूरत के मुताबिक निर्माण होने थे।

इनका कहना है

इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर लीजधारक संस्था ने अनुबंध के मुताबिक अब तक एक्टिविटी नहीं की है। जिसके लिए विमानन विभाग को अवगत कराते हुए संस्था को नोटिस दिए जा चुके हैं। आगे निर्णय विमानन विभाग को लेनेे हैं।

- आकाश खरे, ईई, पीडब्ल्यूडी

Created On :   11 Jan 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story