- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दमुआ के चार माह के मासूम का हार्ट...
Chhindwara News: दमुआ के चार माह के मासूम का हार्ट का सफल ऑपरेशन

- आरबीएसके के माध्यम से मुंबई में हो पाया ऑपरेशन
- ध्यांश के हार्ट के ऑपरेशन के लिए काफी खर्च आ रहा था।
- नारायण हृदयालय एमआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने ध्यांश के हार्ट का सफल ऑपरेशन किया है।
Chhindwara News: मुंबई के नारायण हृदयालय एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दमुआ के चार माह के ध्यांश के हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ है। ध्यांश हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के तहत ध्यांश की बीमारी को चिन्हित किया गया था। आरबीएसके के माध्यम से ध्यांश को मुंबई के चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उसका सफल ऑपरेशन संभव हो सका।
आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे ने बताया कि आरबीएसके के माध्यम से चार माह के ध्यांश पिता राजकुमार चौकीकर का जिला अस्पताल में चैकअप किया गया था। जांच में ध्यांश की स्वास्थ्य स्थिति जटिल पाई गई।
ध्यांश के हार्ट के ऑपरेशन के लिए काफी खर्च आ रहा था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत १ लाख ७५ हजार रुपए की सीएमएचओ डॉ. एनके शास्त्री द्वारा स्वीकृति दी गई थी। 28 मार्च को नारायण हृदयालय एमआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने ध्यांश के हार्ट का सफल ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के बाद ध्यांश स्वस्थ है।
Created On :   3 April 2025 12:49 PM IST