- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- संदेही की तलाश में बैतूल पहुंची...
Chhindwara News: संदेही की तलाश में बैतूल पहुंची पुलिस टीम, अमरवाड़ा में मिला था महिला का शव
- संदेही की तलाश में बैतूल पहुंची पुलिस टीम
- अमरवाड़ा में मिला था महिला का शव
Chhindwara News: अमरवाड़ा स्थित होटल के एक कमरे में मंगलवार को एक महिला का शव मिला था। कमरा किराए पर लेने वाला संदेही वारदात के बाद से फरार है। संदेही की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई है। आमला और बैतूल में संदेही की लोकेशन मिली है। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम बैतूल में संदेही के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, हालांकि गुरुवार शाम तक संदेही पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था।
गौरतलब है कि अमरवाड़ा के प्रिया होटल में रविवार को एक युवक ने रूम किराए पर लिया था। रूम में ताला लगाकर संदेही अचानक गायब हो गया था। संदेह होने पर होटल स्टाफ ने मंगलवार को रूम खोला था। जहां २७ वर्षीय विवाहिता का शव मिला था। महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बड़ी बात यह है कि रूम देने से पहले होटल स्टाफ ने युवक की आईडी जमा नहीं कराई थी। इस वजह से पुलिस को आरोपी की पहचान में दिक्कतें आ रही है।
मृतका का मोबाइल भी लेकर भागा आरोपी-
पुलिस को घटनास्थल पर मृतका का मोबाइल नहीं मिला है। चुन्नी के टुकड़े से महिला का गला घोंटकर हत्या की गई है। वारदात के बाद आरोपी मृतका का मोबाइल लेकर भागा है। पुलिस साइबर की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।
Created On :   10 Jan 2025 4:49 PM IST