Chhindwara News: महादेव मेला में पुलिस टीम तैनात, चैकपाइंट लगाए

महादेव मेला में पुलिस टीम तैनात, चैकपाइंट लगाए
  • महादेव मेला में पुलिस टीम तैनात
  • चैकपाइंट लगाए

Chhindwara News: महादेव मेला आज से शुरू होने जा रहा है। मेले में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम रविवार शाम से पुलिस टीम तैनात कर दी गई। तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मेला स्थल पर लगाई गई है। एसडीओपी से लेकर टीआई तक सभी ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है।

आरआई आशीष तिवारी ने बताया कि मेले के लिए सिवनी और नरसिंहपुर जिला पुलिस से अतिरिक्त बल मिला है। मेला के पूरे रूड में तीन सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा आठ पुलिस पेट्रोलिंग वाहन और चार पुलिस टीम पैदल गश्त करेगी। भूराभगत मंदिर के समीप कंट्रोल रूम और खोयापाया केन्द्र भी बनाया गया है। पुलिस टीम मेला खत्म होने तक तैनात रहेगी।

भीड़ में सादी वर्दी में रहेगी पुलिस-

मेला स्थल पर भक्तों के भीड़ में सक्रिय बदमाशों पर नजर रखने सादी वर्दी में पुलिस टीम तैनात की गई है। अक्सर ऐसी भीड़ में जेब कतरे और चोर सक्रिय रहते है। ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम तैयार रहेगी।

सिल्लेवानी से लगेंगे चैकपाइंट-

आरआई आशीष तिवारी ने बताया कि मेले में महाराष्ट्र से काफी भक्त आते है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिल्लेवानी से ही चैकपाइंट लगाए जाएंगे। चैकपाइंट लिंगा रिंगरोड से लेकर मेला स्थल तक रहेंगे।

Created On :   17 Feb 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story