Chhindwara News: पुलिस का एक्शन यौन अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, तीन दिन में 375 पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 1883अपराधियों को चिन्हित कर ट्रैक कर रही पुलिस

पुलिस का एक्शन यौन अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, तीन दिन में 375 पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 1883अपराधियों को चिन्हित कर ट्रैक कर रही पुलिस
  • पुलिस का एक्शन यौन अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
  • तीन दिन में 375 पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई,
  • 1883अपराधियों को चिन्हित कर ट्रैक कर रही पुलिस

Chhindwara News: जिले में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने पुलिस एक्शन मोड में है। जिले के ऐसे अपराधी जो यौन अपराधों में लिप्त रह चुके है। ऐसे अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस ने साल २०१८ से अभी तक यौन अपराधों में शामिल १८८३ अपराधियों को चिन्हित किया है। पिछले तीन दिनों में इनमें से ३७५ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि लैंगिग अपराध घटित करने वाले अपराधियों पर सख्ती बरती जा रही है। चिन्हित अपराधियों की सघन चैकिंग, पूछताछ और दैनिक कार्रवाई की ट्रैकिंग की जा रही है। निगरानी बदमाशों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर आरोपी के खिलाफ जिला बदर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -राहुल ने वर्ल्ड स्किल में हासिल किया 12 वां स्थान, फ्रांस में हुआ आयोजन, कारपेंटरी में इंडिया स्किल 2024 में गोल्ड मेडल विजेता रहे राहुल

हर अपराधी का तैयार कर रहे ब्यौरा-

एसपी श्री खत्री ने बताया कि विगत वर्षों में महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, छेडख़ानी, अश्लील कमेंट इत्यादि करने वाले 1883 आरोपियों को चिन्हित कर उनका रिकार्ड बनाया जा रहा है। पुलिस टीम अपराधी के स्थाई और वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र-संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड और जमानत संबंधी ब्यौरा तैयार कर रही है। ऐसे अपराधी जो पीडि़ता के रिश्तेदार है। उन पर विशेष नजर रखी जा रही है।

गरबा के लिए विशेष हेल्पलाइन नम्बर जारी-

नवरात्र के दौरान कई स्थानों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। गरबा करने वाली बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात के वक्त पुलिस टीमें तैनात रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम 7049129885 और महिला थाना प्रभारी 6267652941 का हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। इन हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क कर पुलिस से मदद ली जा सकती है।

यह भी पढ़े -चौरई कांड का खुलासा, चावल व्यापारी ने दी थी पत्रकार की हत्या की सुपारी, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस रिकार्ड पर एक नजर...

- बलात्कार के आरोपी ६८५

- छेड़छाड़ के आरोपी १७

- पॉक्सो एक्ट के आरोपी ११८१

पिछले तीन दिनों में कार्रवाई...

- ९६ आरोपियों से पूछताछ

- ३७५ आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

यह भी पढ़े -गड्ढे में गिरे बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर, अमरवाड़ा के कुमड़ी में हुआ हादसा

Created On :   1 Oct 2024 5:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story